बंपर रिटर्न देने वाली LIC की ये पॉलिसी, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 55 लाख रुपये, जानें पूरी डिटेल

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली LIC Policy: देश की कोई बीमा पॉलिसी को खरीदने की बात आती है तो एलआईसी का नाम उनके ऊपर आता है। एलआईसी देश की सबसे बीमा कंपनी है जिस वजह से लोग अपना बीमा एसआईसी से कराना पसंद करते हैं। एलआईसी की सभी लोगों की आवश्यकताओं का ध्यान रखती है और उस आयु और सभी कैटेगरी के लोगों के लिए बीमा स्कीम्स लेकर आती है।

LIC स्कीम लोगों को बीमा के साथ एक निवेश का सेफ ऑप्शन देती है। काफी बार देखा गया है कि एलआईसी की बीमा स्कीम निवेशकों को पोस्ट ऑफिस और बैंक एफडी से भी ज्याद रिटर्न देती है। इस लेख में एलआईसी की खास पॉलिसी की बात कर रहे हैं। इस पॉलिसी का नाम एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी है। ये निवेशकों के बीच में काफी पॉपुलर है।

जानें क्या है एलआईसी की ये पॉलिसी

एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी एक लिमिटेड पेमेंट, नॉन लिंक्ड, प्लान है। इसमें बीमाधारकों को सुरक्षा के साथ सेविंग भी मिलती है। ये स्कीम मैच्योरिटी से पहले किसी भी समय पॉलिसीधारक की मौत होने पर परिवार की वित्तीय मदद करती है और जीवित पॉलिसीहोल्डर्स को मैच्योरिटी के समय पैसा प्रदान करती है। इस स्कीम के जरिए आसानी से लोन लिया जा सकता है।

एलआईसी की इस स्कीम में पॉलिसी के तहत मिनिमम बीमा की रकम 2 लाख रुपये है। कोई भी शख्स 10, 15 और 16 सालों के लिए प्रीमियम का पेमेंट कर सकता है। पेमेंट किए गए प्रीमियम की अवधि के आधार पर 16 से 25 सालों के बाद आपकी पॉलिसी मैच्योर हो जाती है और आप मैच्योरिटी की रकम भी प्राप्त कर सकते हैं। एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी का लाभ उठाने के लिए कम से कम 8 साल है। इसमें अधिकतम 59 साल के लोग निवेश कर सकते हैं।

एलआईसी की पॉलिसी का कैलकुलेशन

अगर आप 25 साल के हैं और 25 साल की अवधि वाली एलआईसी जीवन पॉलिसी कराते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 54.50 लाख रुपये मिलेंगे। इसके लिए 20 लाख रुपये की रकम की पॉलिसी चुननी होगी। इसमें सालाना 92,400 रुपये का पेमेंट करना होगा। ये करीब 253 रुपये हर रोज के बराबर है। 25 साल के बाद पॉलिसी की कुल मैच्योरिटी 54.50 लाख रुपये की होगी।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App