नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल के पास इस समय कई ऐसे किफायती Prepaid Plans मौजूद हैं। कंपनी अपने प्लान से प्राइवेट कंपनियों के कड़ा टक्कर दे रहीं है। BSNL के पास एक या दो नहीं बल्कि सस्ते प्लान की एक पूरी रेंज है। इन सभी प्रीपेड प्लान्स में यूजर्स को कई धांसू लाभ मिलते हैं। वहीं, अगर आप एक BSNL ग्राहक हैं और कंपनी के 200 रुपए से किसी कम किफयाती प्लान की तलाश कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको टॉप 5 ऐसे प्लान की जानकारी देने वाले हैं जो कम कीमत में तगड़े और धांसू फायदे के साथ आते हैं। तो चलिए नजर डालतें हैं इन BSNL के प्लान के बारे में…. ये भी पढ़ें- Nissan ला रहा है लंबी रेंज के साथ धांसू न्यू इलेक्ट्रिक कार, पहली बार खासियत आई सामने!BSNL
BSNL का 147 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
147 रुपए वाले प्लान में कुल 10GB डाटा के साथ 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इस प्लान के साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और PRBT सर्विस का लाभ भी मिलता है।
BSNL का 184 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
184 रुपये का रिचार्ज प्लान में डाटा, फ्री वॉयस कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स के साथ आता है। आपको इसमें 28 दिनों की वैधता के साथ 1GB डेली डाटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड मुफ्त वॉयस कॉलिंग मिलती है। बीएसएनएल प्रीपेड पैक लिस्टन पॉडकास्ट का लाभ भी देता है।
यहां भी जरूर पढ़े : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने फ्री राशन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
यहां भी जरूर पढ़े : राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब गल्ला के साथ मिलेंगे 5 LED बल्ब, जल्दी जानें कैसे?
BSNL का 185 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
185 रुपये के प्लान में मिलने वाले लाभ लगभग 184 रुपये के प्रीपेड प्लान के समान हैं। हालांकि, इसमें प्रति दिन 1GB डाटा, 100 एसएमएस और असीमित वॉयस कॉल के साथ ही इसमें मैसर्स ऑनमोबाइल ग्लोबल लिमिटेड और बीएसएनएल ट्यून्स द्वारा प्रोग्रेसिव वेब एपीपी (पीडब्ल्यूए) पर चैलेंज एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
BSNL का 186 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
186 रुपये के बीएसएनएल रिचार्ज प्लान में कुल 28GB डाटा (प्रति दिन 1GB), मुफ्त वॉयस कॉल और 100 एसएमएस भी मिलते हैं। हार्डी गेम्स और बीएसएनएल ट्यून्स के मामले में भी इसमें अतिरिक्त लाभ मिलते हैं।
लेटेस्ट वीडियो
ये भी पढ़ें- Yezdi मचाएगी 650cc बाइक सेगमेंट में तहलका! कंपनी लॉन्च करने जा रही खूबसूरत बाइक
BSNL का 187 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
यह एक ऑल-इन-वन प्रीपेड पैक है, जिसमें प्रतिदिन नि:शुल्क 100 आउटगोइंग टेक्स्ट मैसेज का लाभ मिलता है। साथ ही 187 रुपये के बीएसएनएल एसटीवी के अन्य लाभों की बात करें तो इसमें मुफ्त वॉयस कॉल, कुल 50 जीबी डाटा, बीएसएनएल ट्यून्स और इरोज नाउ सब्सक्रिप्शन और 28 दिनों की वैधता शामिल है।