MF NFO : लॉन्च हुआ नया MF NFO, ₹1000 से करें निवेश की शुरुआत

By

Yogesh Yadav

Mutual Fund NFO : इक्विटी कैटेगरी के अंतर्गत नया सेक्टोरल/थीमेटिक फंड म्‍यूचुअल फंड हाउस, बंधन म्‍यूचुअल फंड (Bandhan Mutual Fund) द्वारा लॉन्च किया गया है। निवेशक इस नए NFO Bandhan Innovation Fund में 10 अप्रैल 2024 से निवेश की शुरुआत कर सकते है। जबकि 24 अप्रैल 2024 तक यह फंड सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। 

यह पूर्ण रूप से एक Open Ended Scheme है जिसमे इच्छानुसार निवेशक का जब मन हो तब रिडम्‍प्‍शन कर सकते है। इसके साथ लॉन्ग टर्म में यह एनएफओ निवेशकों के लिए अच्छे वेल्थ क्रिएशन में लाभदायक साबित हो सकता है ऐसा AMC यानी की एसेट मैनेजमेंट कंपनी का मानना है। 

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

₹1000 से करें निवेश की शुरुआत

बंधन म्यूचुअल फंड के अनुसार प्रत्येक निवेशक कम से कम 1000 से बंधन इनोवेशन फंड (Bandhan Innovation Fund) में निवेश की शुरुआत कर सकता है। जबकि उसके बाद 1 रुपए के मल्टीपल पर जितना चाहे उतना पैसा निवेश कर सकता है। 

NIFTY 500 TRI इस फंड का बेंचमार्क है जबकि मनीष गुणवानी द्वारा इस फंड को मैनेज किया जा रहा हैं। इसके अलावा यदि रिडेंपशन 30 दिनों के अंदर किया जायेगा तो 0.50 एग्जिट लोड चार्ज किया जायेगा।

किसे करना चाहिए निवेश

लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए यह फंड निवेश का बेहतर विकल्प हो सकता है। इसके आधार इनोवेशन थीम पर आधारित कंपनियों के इक्विटी के साथ इक्विटी संबंधित इंस्ट्रूमेट्स में निवेश करके काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है। हालांकि रिटर्न कितना मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है।

डिस्क्लेमर : TimesBull.com ब्लॉग के द्वारा किसी भी तरीके से अपने पाठकों को वित्तीय निवेश की सलाह नही दी जाती है। हमारा उद्देश्य सिर्फ ज्ञान और मनोरंजन के रूप में आपको सही जानकारी देना है। इसलिए किसी भी तरह से वित्तीय निवेश करने के लिए किसी अनुभवी वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

Yogesh Yadav के बारे में
Yogesh Yadav मेरा नाम योगेश यादव है और पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरा अनुभव 3 सालों से अधिक का है। खास तौर पर फाइनेंस विषय के बारे में लिखने में मेरी रुचि अधिक है। म्यूचुअल फंड, बिजनेस आइडिया, बैंकिंग और पोस्ट स्कीम के बारे में लिखना मुझे पसंद है। अतः TimesBull.com के द्वारा अब मैं अपनी सेवाएं दे रहा हूं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App