मात्र 8 रूपये के खर्च में जी भरकर यूज़ करें अनलिमिटेड कॉल और डेटा, ये देख Jio यूजर्स हुए खुश!

Avatar photo

By

Jyoti Kumari

नई दिल्ली: Jio 90 Days Recharge Plan: आजकल के टाइम में स्मार्टफोंस के बिना रहना असंभव सा हो चुका हैं। अब फोन हैं तो उसे चलाने के इंटरनेट भी चाहिए, बात करने के लिए कॉलिंग सर्विस भी चाहिए। तो ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां अपने एक से एक प्लान मोबाइल यूजर्स के लिए लेकर आ रही हैं जिसे देखने के बाद लोग इन रिचार्ज प्लांस की तरफ खिंचे चले आते हैं।

वहीं अब Jio अपना एक ऐसे प्लान लेकर आई है। लिखने के बाद आप इसे ना नहीं कहेंगे क्योंकि इसमें आपको फ्री कॉलिंग, एसएमएस, डेटा और फ्री ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। तो चलिये आपको इस प्लान के बारे में बताते हैं-

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

दरअसल, हम Jio के 749 रुपए वाले रिचार्ज प्लान (Jio 799 Prepaid Plan) की बात कर रहे हैं। इस प्लान में आपको एक से एक सुविधाएं मिल रही हैं। साथ ही आपको ज्यादा वैलिडिटी भी दी जा रही है, जिसका आप आराम से लाभ उठा सकेंगे।

वैसे तो कंपनी के पास कई सस्ते और महंगे प्लान्स भी उपलब्ध हैं लेकिन वो आप ग्राहक तय करेंगे आपको कौन सा बेस्ट लग रहा है। आइए जानें इस प्लान के फायदे

Jio 749 रुपये का प्रीपेड प्लान डिटेल

Jio के इस प्लान में आप यूजर्स को 90 दिनों तक की वैलिडिटी मिल रही है। जिसका बेनिफिट लेने के लिए आपको डेली लगभग 8 रुपये खर्च करने होंगे। इसमें आप यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा साथ मिल रही है। इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 2GB का हाई डेटा स्पीड भी मिलता है यानी टोटल 180GB का डेटा आपको मिलता है।

मिलेगी साथ ये बेनिफिट्स

अगर, यूजर के पास 5G स्मार्टफोन है तो आपको अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का लाभ मिलेगा। इस प्लान में आपको हर रोज 100 फ्री SMS साथ मिलता है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको Jio TV और Jio Cinema जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस साथ मिल रहा है। यानी आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज इसमें नहीं देना है।

 

Jyoti Kumari के बारे में
Avatar photo
Jyoti Kumari ज्योति कुमारी, एक अनुभवी पत्रकार हैं। जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत TV 100 News Channel से की थी। इसके बाद इन्होंने National India News में प्रोड्यूसर और Anchor के तौर पर भी काम किया हैं। साथ ही और भी कई मीडिया चैनल्स में काम किया है। लेकिन अब पिछले 2 साल से गैजेट और एंटरटेनमेंट सेक्शन में TimesBull में अपना योगदान दे रही हैं। अगर आपको कंटेंट से रिलेटेड कोई भी शिकायत हो तो आप [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App