EPFO UPDATE: याद नहीं रहा UAN नंबर तो ऐसे करें जनरेट, तरीका जीत लेगा दिल

Avatar photo

By

Vipin Kumar

नई दिल्लीः आपका कहीं जब प्राइवेट और सरकारी नौकरी करते हुए पीएफ कटता है तो उस राशि को जानना बहुत ही जरूरी होता ह। पीएफ कर्मचारियों के लिए ईपीएफओ की तरफ से रोजाना नए-नए दिशा-निर्देश भी जारी किए जाते रहते हैं, जिसका लोगों को बड़े स्तर पर फायदा मिलता है। अगर आपका पीएफ कट रहा है और आप यूएएन नंबर भूल गए तो फिर टेंशन ना लें।

दूसरी ओर आपको तो पता ही होगा कि यूएएन नंबर कितना जरूरी है, जिसके बिना तमाम काम बीच में लटक जाते हैं जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यूएएन नंबर के जरिए आप आराम से पीएफ बैलेंस देख सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्त नहीं होती है। अगर आपके पास यूएएन नंबर नहीं तो फिर टेंशन ना लें, हम एक आसान तरीका बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपको हमारा आर्टिकल ध्यान से पढ़ने की जरूरत होगी।

फटाफट ऐसे जानें यूएएन नंबर

आप पीएफ कर्मचारी हैं और यूएएन नंबर पास में नहीं तो फिर चिंता ना करें, क्योंकि हम एक शानदार तरीका बताने जा रहे हैं। इसमें सबसे पहले आपको ईपीएफओ की आधिकारिक पोर्टल https://epfindia.ingov.in/site-en/ पर विजिट करना होगा। अब आपको our service पर क्लिक करने की जरूरत होगी।

इसके बाद for employee में क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको uan पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद आपको मोबाइल नंबर और पीएफ नंबर आईडी दर्ज करनी होगी। आपको get authorization pin पर जाना होगा। इसके बाद में आपको मोबाइल नंबर और पीएफ मेंबर आईडी दर्ज करनी होगी।

आपको get authorization pin पर क्लिक करना होगा। फिर पिन नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भेजा जाएगा। यहां आप आराम से ओटीपी दर्ज करवा सकते हैं। इसके बाद आपका uan नंबर आ जाएगा, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

UAN के माध्यम से कर सकते हैं यह काम

आप आराम से uan के जरिए ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर बैलेंस चेक और विदड्रॉ की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके आपके पुराने और नए सभी अखाउंट्स इस यूएएन में दिखाई देते हैं। इसके बाद फिर आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी, जिसे जानना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए आपको हमारा आर्टिकल पढ़कर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Vipin Kumar के बारे में
Avatar photo
Vipin Kumar पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज 24 पॉर्टल में 3 साल सेवा दी। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब करीब 2 साल से उभरती वेबसाइट Timesbull.com में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App