टाटा जल्द ही बाजार में लाएगी सस्ती CNG कार, कीमत होगी बस इतनी, जेब का बोझ घटेगा

By

Web Desk

नई दिल्ली: Tiago NRG CNG Launch: ऑटो बाजार में कंपनियां जहां एक तरफ इलेक्ट्रिक और पेट्रोल गाड़ियां उतार रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ सीएनजी गाड़ियां भी उतार रही हैं। पिछले साल ही टाटा मोटर्स ने टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी को बाजार में उतारा था। जानकारी के मुताबिक अब कंपनी एक और सस्ता सीएनजी मॉडल पेश करने वाली है। कंपनी ने जानकारी दी है कि वह अपने टाटा टियागो एनआरजी का सीएनजी वर्जन (Tata Tiago NRG CNG)  लाने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़ें- अब झटपट कर सकेंगे नींबू निचोड़ने और मिक्सी के ब्लेड्स को साफ करने से लेकर चीटियां भगाने तक, आजमा लें ये तरीका

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

क्या होगी इस कार की कीमत

बता दें कि अंदाजा लगाया जा रहा है कि Tiago NRG CNG की कीमत स्टैंडर्ड टियागो iCNG से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। Tiago iCNG वेरिएंट की कीमत 6.3 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कीमत बेस एक्सई ट्रिम के लिए है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 7.05 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। पेट्रोल वर्जन की तुलना में  iCNG मॉडल 30 हजार रुपये महंगा है। टियागो NRG XT CNG की एक्स-शोरूम कीमत 7.33 लाख रुपये और NRG XZ CNG की कीमत 7.74 लाख रुपये हो सकती है।

ये भी पढ़ें- ये है देश की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार, डिजाइन और माइलेज सबकुछ है जबरदस्त

Tiago NRG की खूबियां

लुक में टाटा टियागो का एनआरजी वर्जन स्टैंडर्ड टियागो से ज्यादा स्टाइलिश दिखती है। इस कार में बोल्ड बंपर, चारों तरफ क्लैडिंग, नए व्हील्स, रूफ रेल्स, बॉडी कलर एक्सटीरियर का इस्तेमाल देखने को मिलेंगे।

वहीं इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर-3 सिलिंडर रेवोट्रॉन नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 84 बीएचपी-115 एनएम जनरेट करने में सक्षम है। वहीं सीएनजी के साथ 72bhp और 95Nm जेनरेट कर सकता है।

ये भी पढ़ें- 12 हजार रुपये की छूट के साथ खरीदें Samsung का 108MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, जल्दी करें ऐसी बेस्ट डील फिर नहीं मिलेगी

Web Desk के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App