Kia Sonet की कीमत हुई कम, अब टैक्स फ्री मिलेगी SUV, ₹1.60 का फायदा

Avatar photo

By

Saurav Kumar

Kia Sonet without Tax: हम सभी जानते हैं कि डिफेंस में काम करने वाले सैनिकों के लिए कैंटीन की सुविधा दी गई है। यहां पर सभी प्रकार की चीज मिलती हैं। इस कैंटीन में जवानों के लिए चॉकलेट से लेकर कारें तक उपलब्ध है। अब इसी कैंटीन में किया सोनेट भी बिकने को आ गई है। इस कारण से जवानों के लिए यह एसयूवी काफी सस्ती हो गई है।

यहां Kia Sonet के 11 वेरिएंट बिकने वाले हैं। और इसकी कीमत पर 28% की बजाय सिर्फ 14% का जीएसटी ही लगने वाला है। जहां आम आदमी के लिए इसके लोअर वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7 लाख 99 हजार रुपए है।

वहीं कैंटीन में यह 7,06,254 में मिलेगी यानी कि इस पर आपके 92,746 रुपए बच सकते हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो आप इस एसयूवी के अलग-अलग वेरिएंट्स पर तकरीबन 1,60,353 रुपए बचा सकते हैं।

Kia Sonet के कीमतों की पूरी लिस्ट

2024 Kia Sonet Ex-Showroom Vs CSD Prices
1.2L Normal Petrol-Manual
Varient Ex-Showroom Difference Without GST (CSD)
HTE Rs. 7,99,000 Rs. 92,746 Rs. 7,06,254
HTK Rs. 8,79,000 Rs. 1,02,032 Rs. 7,76,968
HTK Plus Rs. 9,89,900 Rs. 1,14,905 Rs. 8,74,995
1.0L Turbo Petrol-Automatic (ACMT)
HTK Plus Rs. 10,49,000 Rs. 1,21,766 Rs. 9,27,234
HTX Rs. 11,49,000 Rs. 1,23,217 Rs. 10,25,783
HTX Plus Rs. 13,39,000 Rs. 1,43,592 Rs. 11,95,408
1.0L Turbo Petrol-Automatic (DCT)
HTX Rs. 12,29,000 Rs. 1,31,796 Rs. 10,97,204
GTX Plus Rs. 14,49,900 Rs. 1,55,485 Rs. 12,94,415
1.5L Turbo Diesel-Automatic (ACMT)
HTX Rs. 12,59,900 Rs. 1,30,349 Rs. 11,29,551
1.5L Turbo Diesel-Automatic (TC)
HTX Rs. 12,99,000 Rs. 1,34,394 Rs. 11,64,606
GTX Plus Rs. 15,49,900 Rs. 1,60,353 Rs. 13,89,547

 

Kia Sonet का परफॉर्मेंस

किया सोनेट में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इस इंजन के द्वारा 82 बीएचपी का पावर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया जाता है। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी ऑफर किया जाता है जो 114 बीएचपी का पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

इसके अलावा अगर आपको एक जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला वेरिएंट लेना है तो आपको 1 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन वेरिएंट लेना होगा। इस इंजन के द्वारा 118 बीएचपी का पावर 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया जाता है। यह मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ही गियर बॉक्स के साथ आती है। इसलिए आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

मिलेगा ये सब फीचर

किया सोनेट के फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट एसिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डिपार्चर वार्निंग, कोलाइजन असिस्टेंट, हाई बीम जैसी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें आपके कंफर्ट का भी पूरा ख्याल रखा गया है। इसलिए आप इसे लंबे राइड पर भी ले जा सकते हैं।

Saurav Kumar के बारे में
Avatar photo
Saurav Kumar राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर सौरभ कुमार साल 2022 से टाइम्सबुल से जुड़े है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत यहीं से की है और यहां ऑटोमोबाइल की खबरें लिखते है। अगर आपको खबर से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो timesbull@gmail.com पर संपर्क करें। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App