Old Bike: अगर आपकी बाइक है पुरानी तो अभी करेगी काम, 14 रुपए में चलेगी 100KM

Avatar photo

By

Govind

Old Bike: अगर आपकी बाइक पुरानी हो रही है और कम माइलेज दे रही है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अब आप अपनी बाइक को हाइब्रिड बना सकते हैं. तो वह बाइक पुरानी हो जाएगी सोने की। सिर्फ 14 रुपये में 100 किलोमीटर का सफर तय कर लेंगे आप इन बातों पर यकीन नहीं कर रहे होंगे, लेकिन ये सच है.

इसके लिए आपको सिर्फ एक ही किट लगवानी होगी. वहीं, आपको पेट्रोल इंजन के साथ छेड़छाड़ करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी। 100 किमी के बाद आप पेट्रोल से दौड़ सकते हैं या फिर बैटरी चार्ज करके अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं। करिश्मा ग्लोबल वेंचर कंपनी ने इस हाइब्रिड किट को लगाने का काम शुरू कर दिया है।

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

आपको बता दें कि जब आप इस हाइब्रिड किट को अपनी किसी पुरानी बाइक में लगाएंगे तो दूसरा विकल्प पेट्रोल भी आपके लिए जारी रहेगा। एक बार चार्ज करने पर आप अपनी बाइक को 100 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसके बाद आप दोबारा चार्ज करके या पेट्रोल का विकल्प लेकर आगे बढ़ सकते हैं।

करिश्मा ग्लोबल वेंचर के एमडी उत्तम सिंघल ने बताया कि अभी तक बाइक में दो ही विकल्प थे। एक पेट्रोल और एक ईवी. लेकिन करिश्मा ग्लोबल वेंचर ने तीन ऐसी पुरानी बाइक्स को हाइब्रिड में बदलकर लॉन्च किया है जो ईवी और पेट्रोल दोनों से चल सकती हैं। करिश्मा ग्लोबल वेंचर कंपनी दिल्ली के पीतमपुरा में स्थित है और उसने ग्रेनो एक्सपो सेक्टर में चल रहे लॉजिस्टिक्स 2024 फेयर में इस उत्पाद को लॉन्च किया है।

इतनी कीमत सिर्फ हाइब्रिड किट की होगा

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पेट्रोल बाइक में पेट्रोल महंगा होने और ईवी बाइक में फाइबर और प्लास्टिक बॉडी के कारण लंबे रूट पर जाना खतरे से भरा होता है. अगर आप अपनी पुरानी बाइक को हाइब्रिड बाइक में बदलते हैं तो आपको दो विकल्प मिलते हैं। आप इसे लंबे रूट पर ले जा सकते हैं. बैटरी डिस्चार्ज होने के बाद भी आप पेट्रोल के जरिए अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं.

Govind के बारे में
Avatar photo
Govind नमस्कार मेरा नाम गोविंद है,में रेवाड़ी हरियाणा से हूं, मैं 2024 से Timesbull पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं,मैं रोजाना सरकारी नौकरी और योजना न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ. Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App