नई स्विफ्ट का इंतजार खत्म! पहले से ज्यादा केबिन स्पेस के साथ भर-भर के मिलेगें फीचर्स

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली: New Generation Maruti Swift 2024 Details. देश की कार मार्केट में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी कंपनी की गाड़ी पर सेल करती है। तो वही कंपनी के पास हर सेगमेंट में ऐसी-ऐसी गाड़ियां मौजूद है। जिसमें से पॉपुलर हैचबैक कार मारुति स्विफ्ट है। ग्राहकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है।

कंपनी मारुति स्विफ्ट का नया जेनरेशन लॉन्च करने वाली है जिसमें कंपनी के द्वारा लॉन्च की जाने वाली कार की काफी डिटेल सामने आ गई है तो चलिए फटाफट आपको इस धमाकेदार फीचर्स कीमत जैसी जानकारी से रूबरू कराते हैं।

6 एयरबैग New Gen Maruti Swift

मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है, कि नई जनरेशन मारुति स्विफ्ट के लांचिंग में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। कंपनी जल्दी से लांच करने वाली है। अभी यह गाड़ी डीलर के पास पहुंचने लगी है।जिससे इसके बारे में जानकारी सामने आई है। कंपनी इसके इस गाड़ी के सेफ्टी के बारे में खास ध्यान देने वाली है, जिससे कार में 6 एयरबैग देने वाली है।

सेफ्टी फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), नए रियर डिफॉगर, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, , नए हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप और अंदर डे/नाइट मिरर दिए गए है।

ये रही New Gen Maruti Swift की खासियत

नई स्विफ्ट में हाइलाइट्स में आगे और पीछे LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप, साइड में ब्लैक डोर हैंडल एलिमेंट है, जिससे कंपनी कॉम्पैक्ट हैचबैक ने अपने कॉम्पैक्ट डायमेंशन पहले जैसी ही बरकरार रखा है, लेकिन नए मॉडल की लंबाई और ऊंचाई में मामूली अपडेट किए हैं अब नए अपडेट के बाद में ज्यादा बड़ी और बेहतर केबिन स्पेस के साथ आएगी।

कंपनी इस कार में LXI में सभी पावर विंडो, इंटरनली एडजेस्टेबल मिरर्स, टिल्ट स्टीरियरिंग, मैनुअल AC, 12V फ्रंट पावर सॉकेट और एडजेस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट लगा रही है।

जिसके बॉडी स्टाइल में ब्लैक आउटसाइड मिरर्स, ब्लैक आउटसाइड डोर हैंडल, बॉडी कलर्ड बंपर्स, ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, LED टेल लैम्प, 14-इंच स्टील व्हील और बेसिक MID देखने को मिलने वाले है।

New Gen Maruti Swift की कीमत

New Gen Maruti Swift के कीमत के बारे में अभी कुछ कहना जल्दवाजी होगा, हालांकि सामने आई खबरों में बताया जा रहा हैं कि एक्स-शोरूम कीमत 6.5 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App