Whatsapp चैनल फॉलो करें

New Electric Car: इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में क्रांति आ गई है। कई नई इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) को ऐसे फीचर्स के साथ लांच किया जा रहा है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं। अब हाल ही में एक नई कर लॉन्च हुई है जिसकी कीमत ₹5 लाख से भी कम है। लेकिन यह 1200 किलोमीटर की रेंज देती है। वेस्टर्न श्योमा (Bestune Xiaoma) नाम की यह कर चीन में लांच हुई है। जिसकी रेंज सभी को हैरान कर रही है।

चीन के मार्केट में इसने इलेक्ट्रिक कर का सीधा मुकाबला बोलिंग मिनी ईवी (Wulling Mini EV) से होने वाला है। इसकी डिलीवरी को लेकर भी खबर आ चुकी है। जिन भी ग्राहकों से बुक करवाया है उन्हें अगले महीने यानी कि अक्टूबर के अंत से इसकी डिलीवरी मिलने शुरू हो जाएगी। आपको बता दे कि इसकी कीमत सिर्फ 3.47 लाख रुपए से शुरू होकर 5.78 लाख रुपए तक जाती है। यानी कि भारत में आप इसकी कीमत में एक Alto को खरीद सकते हैं। हालांकि इसमें ऑटो से कम स्पेस है यह दो दरवाजा के साथ आती है जिसमें सिर्फ दो लोग ही सफर कर सकते हैं।

बेस्टून शियोमा (Bestune Xiaoma) इलेक्ट्रिक कार में कंफर्टेबल सीट्स, पावर स्टीयरिंग, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, डुएल टोन डैशबोर्ड, 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले, पावर डोर के अलावा कई और फीचर्स दिए गए हैं। चीनी मीडिया के मुताबिक इस कर की नार्मल रेंज 800 किलोमीटर की होने वाली है। जिसे ग्राहक चाहे तो 1200 किलोमीटर तक बढ़ावा सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक कर को फेम प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है इसी चेसिस के कारण इसकी रेंज को भी बढ़ाया जा सकता है।

भारत में हमने हाल ही में दो डोर वाली एमजी कॉमेट (MG Comet EV) को देखा है। इसके फीचर्स भी काफी आधुनिक है हालांकि कीमत के मामले में यह टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) को टक्कर देती है। लेकिन Bestune Xiaoma एकमात्र EV है जो लंबी रेंज के बावजूद कम कीमत पर लॉन्च हुई हैं।

यह खबरें भी पढ़ें

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने...