मात्र ₹ 65,000 में Maruti Suzuki 800 ले जाए घर

Avatar photo

By

Manoj Kumar

मारुती की कार इंडिया में काफी अच्छा डिमांड है , गांव हो या सहर मारुती की कार हर जगह देखने को मिल जाती है। तो दोस्तों अगर आप मारुती की कार खरीदने की सोच रहे है लेकिन बजट ना होने से आपका सपना पूरा नहीं हो पा रहा है तो अब आप बेहद ही कम कीमत में Maruti Suzuki 800 को अपने घर में खड़ा कर सकते है , सबसे पहले आपको जानकारी करदें की Maruti Suzuki 800 की कीमत 3 से 4 लाख के आस पास है। लेकिन आप मात्र ₹ 65,000 में आप इस कार को ले सकते है , लेकिन कैसे इसके बारे में हम आपको डिटेल्स में बताने वाले है , आइये जानते है कार के बारेमे और कहा से लें

 

डिजाइन

Alto 800 का डिजाइन काफी आकर्षक और स्टाइलिश है. इसमें आपको ब्लैक ग्रिल, स्वेप्टबैक हेडलैंप्स और स्मार्ट बूटलिड देखने को मिलती है. साथ ही, कार के निचले हिस्से में ब्लैक क्लैडिंग दी गई है, जो इसे स्पोर्टी लुक देती है.

माइलेज

अगर आप कम बजट में एक माइलेज देने वाली कार की तलाश में हैं, तो Alto 800 आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. यह कार पेट्रोल पर 22.05 kmpl और CNG पर 31.59 km/kg का माइलेज देती है.

कीमत

 

दमदार इंजन

Alto 800 में आपको 796cc का तीन-सिलेंडर वाला K10B इंजन मिलता है. यह इंजन 41bhp की पावर और 60Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है.

सेफ्टी फीचर्स

Alto 800 सुरक्षा के मामले में भी किसी से पीछे नहीं है. इसके सभी वेरिएंट्स में ड्राइवर-एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इम्मोबिलाइजर स्टैंडर्ड के तौर पर दिए गए हैं. टॉप मॉडल में आपको पैसेंजर एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर भी मिल जाते हैं.

कीमत

Maruti Suzuki Alto 800 की शुरुआती ex-showroom कीमत ₹ 3.54 लाख है, जो टॉप मॉडल में जाकर ₹ 5.13 लाख तक पहुंच जाती है. लेकिन दोस्तों आपको इतना पैसा नहीं देना होगा , जी हाँ क्यो की आप इस कार को मात्र ₹ 65,000 में ले सकते है , ये कार olx की वेबसाइट पर लिस्ट हुवा है और इसका कीमत मात्र ₹ 65,000 रखा गया है ,

यानि की कम कीमत में आप एक 2006 की मॉडल वाली Maruti Suzuki Alto 800 को अपने घर में खड़ा कर सकते है , कार की कंडीशन अभी बिलकुल सही है। और ये कार मात्र 35,000 KM तक चली है। दोस्तों अगर आप कार को लेना चाहते है तो OLX की विजिट करे और डीलर से बात करके ले सकते है

Manoj Kumar के बारे में
Avatar photo
Manoj Kumar My name is Manoj Kumar Lodh. I have been passionate about writing since childhood. I love to learn about new things happening in the country and the world and to research them. I have been writing articles since 2021, researching and writing articles on health, government schemes, and technology topics. I work very hard to write content so that you can get the right information. Thank you." Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App