New Year धमाका! बस 3 लाख में खरीदें दमदार एसयूवी Maruti Brezza

Saurav Kumar
Maruti Brezza
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Maruti Brezza: देश के एसयूवी सेगमेंट में कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है। कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी आकर्षक लुक और दमदार इंजन वाली गाड़ियों को लॉन्च करती रहती हैं। आज इस रिपोर्ट में हम आपको मारुति सुजुकी की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) के बारे में बताएंगे। जिसे मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर सेल के लिए आकर्षक कीमत पर लिस्ट किया गया है। यहाँ से आप इस एसयूवी को 3.80 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इस वेबसाइट पर मौजूद मारुति ब्रेजा बहुत ही अच्छी कंडीशन में है।

Advertisement

पहले डील में आप मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) के 2017 मॉडल को मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट से आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं। यहाँ पर इस कार की कीमत 3,80,000 रुपये रखी गई है। इस फर्स्ट ओनर कार का रेजिस्ट्रेशन मानेसर का है। इस डीजल इंजन वाली कार को अभी तक 2,54,684 किलोमीटर की रेंज तक चलाया गया है। इस कार का कंडीशन भी बहुत अच्छा है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

दूसरे डील में आप मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza VDI) के 2018 मॉडल को मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट से आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं। यहाँ पर इस कार की कीमत 4,90,000 रुपये रखी गई है। इस फर्स्ट ओनर कार का रेजिस्ट्रेशन कोलकाता का है। इस डीजल इंजन वाली कार को अभी तक 90,795 किलोमीटर की रेंज तक चलाया गया है। इसपर आपको एक साल की वारंटी भी मिल जाती है। इस कार का कंडीशन भी बहुत अच्छा है।

Advertisement

तीसरे डील में आप मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza LDI (O)) के 2016 मॉडल को मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट से आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं। यहाँ पर इस कार की कीमत 5,30,000 रुपये रखी गई है। इस फर्स्ट ओनर कार का रेजिस्ट्रेशन कुरुक्षेत्र का है। इस डीजल इंजन वाली कार को अभी तक 1,11,947 किलोमीटर की रेंज तक चलाया गया है। इस कार का कंडीशन भी बहुत अच्छा है।

TAGGED:
Share this Article
Follow:
राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब टाइमस्बुल वेबसाइट पर ऑटो बीट की खबरें लिखता हूं। हमारा मकसद है की लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें।