मार्केट में जल्द आ रही KIA की Sonnet Facelift, फीचर्स भी है शानदार

By

Santy

भारत के बाजार में KIA Motors की धमाकेदार लांचिंग होने वाली है। कहा जा रहा है कि किआ सॉनेट फेसलिफ्ट का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300 और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी से होगा। 2024 में Kia Sonet Facelift को जल्द ही लांच करने की चर्चा हो रही है। इसमें खूबसूरती के साथ सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। जहां तक इसके स्पेसिफिकेशंस की बात है, तो नई सॉनेट नए डिजाइन के फ्रंट ग्रिल, LED DRL के साथ LED हेडलैंप, नए फ्रंट और रियर बंपर, LED फॉग लैंप और LED टेल लैंप से लैस है।

फीचर्स भी शानदार
फीचर्स की बात करें तो नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट 10.25 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, वायरलेस फोन चार्जिंग, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स के साथ मिलेगी। इसके अलावा कार में लेवल 1 एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा सेफ्टी फीचर दिया गया है।

पेट्रोल-डीजल दोनों ऑप्शन
यह एसयूवी कुल तीन इंजन ऑप्शन्स में खरीदी जा सकती है। इनमें 1.2 L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0 L टर्बो पेट्रोल और 1.5 L डीजल इंजन शामिल हैं।

एक लीटर में 19 किलोमीटर का माइलेज
किआ की नई वर्जन 1.2 L इंजन, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, जो 83PS की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका माइलेज 18.83kmpl तक जाएगा।

ये है खासियत
– 1.0 L टर्बो पेट्रोल इंजन 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ चुना जा सकता है, इसका आउटपुट 120PS/172Nm है। ये सेटअप 18.7kmpl (iMT) और 19.2kmpl (DCT) का माइलेज दे सकता है।
– 1.5L डीजल इंजन 116PS की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है, जो 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ रहा है। ये सेटअप 22.3kmpl (iMT)/18.6kmpl (AT)का माइलेज देगा।

इतनी हो सकती है कीमत
फिलहाल Kia Sonet की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी इस कार को 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च करेगी।

Santy के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App