केदारनाथ यात्रा में लूट! 100 रुपए की पानी बोतल और 30 की चाय, वजह जानकर रह जाएगें हैरान

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली: Eatables prices in kedarnath. देश में चारधाम धाम यात्रा चल रही है। जिससे हर साल की तरह ही तीर्थयात्रियों का सैलाब पहाड़ों पर उमड़ पड़ा है.तो वही लाखों की संख्या में लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं। तो वही उत्तराखंड में चारधाम धाम यात्रा से यहां पर स्थानीय होटल व्यवसायी और दुकानदारों की बंपर कमाई हो रही है। टैक्सी सर्विस वालों की बल्ले-बल्ले हो गई है। तो वही केदारनाथ में 150 रुपये का पराठा, 80 रुपए तक की बोतल मिल रही है।

दरअसल आप को बता दें सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियों सामने आ रहे हैं,जो चारधाम धाम यात्रा में दुकानों पर मिल रही खाने-पीने की सामान के रेट बता रहे हैं, यहां पर आप भी यह जानकारी से हैरान रह जाएगें। जी हां यहां पर कीमतों इतनी ज्यादा है, कि लोग सुनकर ही सोच में पड़ जाते हैं। हालांकि यहां पर खाने-पीने की सामान के बढ़ें कीमतों की पीछे की वजह कुछ और भी हैं।

कुछ ऐसा है केदारनाथ पर रेट चार्ट

इस वीडियो के जरिये शख्स ने केदारनाथ में चाय से लेकर कोल्डड्रिंक तक की रेट बताए हैं। जिससे आप भी जानकर हैरान होने वाले है। यहां पर खाने की हर चीज के बदले आपको दोगुना से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है

  • यहां दस रूपये की चाय तीस में
  • दस की कॉफ़ी पचास रूपये में बिक रही।
  • मैगी को यहां पर सत्तर रूपये में
  •  डोसा डेढ़ सौ रूपये
  • कोल्डड्रिंक की बीस की बोतल पचास रूपये में बेची जाती है।
  • पानी की बीस की बोतल के लिए आपको सौ रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
  • तो वही समोसे का प्राइस यहां तीस हो जाता है।

इस वजह से बढ़ाए जाते हैं रेट

दरअसल बताया जा रहा है कि यहां पर खाने-पीने के सामान जब उपर पहुंचता हैं, तो इसके ढुलाई में काफी पैसा खर्च हो जाता है। इससे ऊपर चढ़ते-चढ़ते इन सामान की कीमतें मेहनत और लेबर कॉस्ट की वजह से दाम बढ़ाए जाते हैं।

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App