बढ़ती सेल के साथ बढ़ी Honda Elevate की कीमत, अब Creta हुई सस्ती

Avatar photo

By

Saurav Kumar

Honda Elevate: होंडा मोटर्स ने भारतीय बाजार में मौजूद अपनी लोकप्रिय एसयूवी एलिवेट (Honda Elevate) की कीमत में इजाफा कर दिया है। अब यह एसयूवी आपको 11.91 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर मिलेगी। जो पहले 11.58 लाख रुपये में मिला करती थी। आपको बता दें कि अब स्टैंडर्ड तौर पर सिटी और एलिवेट में कई सेफ्टी फीचर्स आने लगे हैं।

Honda Elevate का मुकाबला

कंपनी ने होंडा एलिवेट (Honda Elevate) को पहली बार साल 2023 के सितंबर महीने में लॉन्च किया था और लॉन्च होने के कुछ ही महीनों में यह एसयूवी भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हो गई। इस एसयूवी का मार्केट में मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara), हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टोस (Kia Seltos) जैसी एसयूवी के साथ होता है।

Honda Elevate के ट्रिम

होंडा ने अपनी इस एसयूवी को चार ट्रिम- SV, V, VX और ZX में पेश किया है। बढ़ी हुई कीमत की बात करें तो
होंडा एलिवेट (Honda Elevate) के V मैनुअल और VX मैनुअल वेरिएंट की कीमतों में सबसे अधिक 40,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब इनकी नई एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 12.71 लाख रुपये और 14.10 लाख रुपये है।

Honda Elevate की बढ़ी हुई कीमत

Honda Elevate SV वेरिएंट पहले एक्सशोरूम कीमत-11.58 लाख रुपये, अब 11.91 लाख रुपये

Honda Elevate V वेरिएंट पहले एक्सशोरूम कीमत-12.31 लाख रुपये, अब 12.71 लाख रुपये

Honda Elevate V CVT वेरिएंट पहले एक्सशोरूम कीमत-13.41 लाख रुपये, अब 13.71 लाख रुपये

Honda Elevate VX वेरिएंट पहले एक्सशोरूम कीमत-13.70 लाख रुपये, अब 14.10 लाख रुपये

Honda Elevate VX CVT वेरिएंट पहले एक्सशोरूम कीमत-14.80 लाख रुपये, अब 15.10 लाख रुपये

Honda Elevate ZX वेरिएंट पहले एक्सशोरूम कीमत-15.10 लाख रुपये, अब 15.41 लाख रुपये

Honda Elevate ZX CVT वेरिएंट पहले एक्सशोरूम कीमत-16.20 लाख रुपये, अब 16.43 लाख रुपये

Honda Elevate इंजन डिटेल्स

इस एसयूवी में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी क्षमता 119 बीएचपी पावर और 145 एनएम टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। यह एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्टेप सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आती है। कंपनी इसमें मैनुअल पर 15.31kmpl और सीवीटी पर 16.92kmpl का माईलेज ऑफर करती है।

Saurav Kumar के बारे में
Avatar photo
Saurav Kumar राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर सौरभ कुमार साल 2022 से टाइम्सबुल से जुड़े है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत यहीं से की है और यहां ऑटोमोबाइल की खबरें लिखते है। अगर आपको खबर से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो [email protected] पर संपर्क करें। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App