भारत में लॉन्च नहीं हुई Honda की नई Hydrogen Fuel कार, ये बनाती है इसे सबसे किफायती

Avatar photo

By

Saurav Kumar

Honda CR V Hydrogen Fuel Cell: होंडा ने अमेरिका में हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाली नई CR-V को पेश किया है। अमेरिका का पहला प्रोडक्शन प्लग-इन हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल 2025 CR-V e:FCEV को Honda और General Motors ने मिलकर बनाया है। इस हाइड्रोजन से चलने वाली CR-V को एक बार फ्यूल भरकर 434 किलोमीटर से भी ज्यादा चलाया जा सकता है। इसके अलावा बैटरी की मदद से इसमें एडिशनल 47 किलोमीटर का रेंज आपको मिल जाता है।

2025 Honda CR-V e:FCEV का डिज़ाइन

कंपनी इस कार को लीज के लिए इस साल के अंत तक कैलिफोर्निया में उपलब्ध करा देगी। इसका निर्माण Ohio के Marysville में होंडा के परफॉर्मेंस मैन्युफैक्चरिंग सेंटर में होगा। इसमें A-पिलर के आगे नए बॉडी पैनल और लिफ्टगेटदिया गया है। कंपनी ने इसमें 18-इंच 10 स्पोक ब्लैक अलॉय व्हील्स लगाए हैं। जो इसके लुक को काफी आकर्षक बना देते हैं।

2025 Honda CR-V e:FCEV का पावरट्रेन

यह एसयूवी कंपनी की दूसरी पीढ़ी की फ्यूल सेल तकनीक पर आधारित है। इसमें 17.7 kWh बैटरी पैक लगा हुआ है। जिसे काफी पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। जो 174 bhp का अधिकतम पावर और 310 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमता रखता है। यह फ्यूल सेल 92.2kW पावर आउटपुट के साथ आती है। वहीं कंपनी इसमें Normal, Eco, Sport और Snow जैसे चार ड्राइव मोड उपलब्ध कराती है।

2025 Honda CR-V e:FCEV के फीचर्स डिटेल्स

इस नई एसयूवी में कई आधुनिक फीचर्स को इनस्टॉल किया गया है। जिसमें 10.2-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। कंपनी इसमें पावर एडजस्टेबल हीटेड फ्रंट सीट्स, 12-स्पीकर वाला बोस का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर एडजस्टेबल हीटेड फ्रंट सीट्स, पार्किंग सेंसर और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स भी उपलब्ध कराती है।

Saurav Kumar के बारे में
Avatar photo
Saurav Kumar राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर सौरभ कुमार साल 2022 से टाइम्सबुल से जुड़े है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत यहीं से की है और यहां ऑटोमोबाइल की खबरें लिखते है। अगर आपको खबर से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो timesbull@gmail.com पर संपर्क करें। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App