नई दिल्लीः Yamaha Aerox 155: Yamaha भारत में कई स्पोर्ट्स बाइक को बेच रही है। हालांकि उसके पास स्कूटर्स की भी अच्छी रेंज है। अब हाल ही में कंपनी ने स्पोर्ट्स बाइक को मात देने वाले स्कूटर को लॉन्च किया है। इसे मैक्सी स्पोर्ट्स स्कूटर कहा जाता है। कंपनी ने इससे पहले एयरोक्स 155 (Yamaha Aerox 155) को लांच किया था जो जल्दी ही बिक गई थी। अब कंपनी ने इस स्कूटर के नए Moto GP एडिशन को लांच किया है। इस स्टाइलिश फीचर्स के साथ स्पोर्टी लुक वाले स्कूटर की कीमत 1.41 लाख रुपए रखी गई है। इस स्कूटर के एक्सटीरियर में आपको कई बदलाव देखने को मिलते हैं जो इसे बेहद ही आकर्षक बना रहे हैं।

  • पॉवरफुल इंजन का मिलेगा साथ

नई यामाहा एयरोक्स 155 मोटोजीपी एडिशन (Yamaha Aerox Moto GP) को पूरी तरीके से ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। इसके वाइजर, फ्रंट अप्रेन, फ्रंट मडगार्ड, साइड पैनल, रियर पैनल और एक्स सेंटर मोटिफ पर यामहा मोटोजीपी की ब्रांडिंग देखने को मिलता है। इसे मॉन्सटर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी M1 बाइक के कलर जैसा ही लुक दिया गया है। किस नहीं पावरफुल स्कूटर में वी वी एस एल एस 155 सीसी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन को सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसका लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक 4 वोल्व मोटर 8000 आरपीएम पर 15 पीएस का पॉवर और 8500 आरपीएम पर 13.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

  • Yamaha Aerox 155 के फीचर्स

नई यामाहा एयरोक्स (Yamaha Aerox 155) में सिंगल चैनल एबीएस, चौड़े 140 mm के रियर टायर, 14 इंच के व्हील, ब्लूटूथ, इन बिल्ड Y कनेक्ट एप, एलइडी हेड लाइट, एलइडी टेल लाइट, 24 लीटर का स्टोरेज, एक्सटर्नल फ्यूल लीड जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही इसके माइलेज को बढ़ाने के लिए इस बार इसमें ऑटोमेटिक स्टार्ट स्टॉप सिस्टम भी मिलता है। इस सिस्टम की मदद से जैसे ही आप रेड लाइट पर थोड़ी देर के लिए रुकेंगे तो इसका इंजन बंद हो जाएगा, वही एक्सीलरेट करने पर यह स्टार्ट हो जाएगा।

 

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से...