नई दिल्ली: Used hero hf deluxe bike. अब पहले वाला जमाना चला है, कि लोगों को अपने लिए सेकंड हैंड गाड़ियों को खरीदने के लिए दर-दर भटकना पड़ता था। आज के समय में सेकंड हैंड गाड़ियों की डीटेल्स पाने के लिए मात्र एक क्लिक करने की जरुरत होती है। जी हां आप यहां पर सही पढ़ रहे हैं।
आप को बता दें कि मार्केट में एक से बढ़कर एक टॉप सेलिंग गाड़ियों खरीदने के लिए मिल रही है। वही बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को लिए Hero HF Deluxe को खरीदने के अच्छे ऑफर मिल रहे हैं, जिससे यूज्ड बाइक के यहां पर कई प्लेटफॉर्म से ऑफर मिले हैं, जिससे यहां से आप बाइक को खरीदने का ऑप्सन चुन सकते हैं।
बता दें कि कई सेकेंड हैंड वाहन बेचने वाले ऑटो पोर्टल्स इस बाइक को काफी किफायती दामों में सेल कर रहें हैं।जिससे आप भी अपने बजट के हिसाब से बाइक को चुन सकते हैं।
मात्र 13466 रुपये घर लाए Hero HF Deluxe
ग्राहकों के लिए Carandbike वेबसाइट पर Hero HF Deluxe को खरीदने का अच्छा ऑफर दिया जा रहा है। इसकी कंडीशन बेहद अच्छी है। यह बाइक मात्र 4 माह पुरानी है। यह मात्र 4 हजार किमी तक ही चल पाई है। आप इसको मात्र 13466 रुपये में खरीद सकते हैं। लिस्ट की गई बाइक का 2022 मॉडल है।
7th Pay Commission: बूंदाबांदी के बीच केंद्रीय कर्मचारियों की लगी लॉटरी, इस दिन खाते में आएंगे डीए एरियर के 2 लाख रुपये से ज्यादा
Haryanvi Dance Video: सपना फेल! सर्दी में सुनीता बेबी ने टाइट सूट-सलावर में किया ऐसा डांस कि बूढ़े करने लगे अश्लील इशारें
Maruti Swift सीएनजी पर पहली बार मिल रहा फाड़ू ऑफर, एक लाख रुपये से कम में लाएं चमचमाती गाड़ी
NPS: 30 साल की पत्नी तो फिर चमकी किस्मत, सरकार देगी 45,000 रुपये महीना पेंशन, फटाफट जानें शर्तें
मात्र 18 हजार में घर लाए Hero HF Deluxe
सेकंड हैंड Hero HF Deluxe को खरीददने का OLX वेबसाइट का ऑफर दिया गया है। यहां पर Hero HF Deluxe का 2014 मॉडल दिया जा रहा है। इस बाइक का नंबर दिल्ली से रजिस्टर्ड है। यह बाइक 17 हजार किमी तक ही चल पाई है। लिस्ट की गई बाइक की जानकारी में बताया गया है कि Hero HF Deluxe को मात्र 18 हजार रुपये में सेल किया जा रहा है। यदि आप इसको खरीदते हैं तो आपको कोई फाइनेंस प्लॉन नहीं मिलता है।
मात्र 18 हजार में घर लाए Hero HF Deluxe
इस बाइक को खरीदने का अगला ऑफर QUIKR वेबसाइट से मिला है। यहां पर Hero HF Deluxe के 2015 मॉडल को सेल किया जा रहा है। इस बाइक की कंडीशन बेहद अच्छी है तथा इसका नंबर दिल्ली से रजिस्टर्ड है। यह बाइक मात्र 18 हजार किलोमीटर तक ही चल पाई है ओर यहां इसकी कीमत 20 हजार रुपये तय की गई है।