नई दिल्ली: Second Hand Hero Splendor bike update, देश में मंहगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है, जिससे लोग अपने लिए सेविंस कम कर पा रहे है, अगर कुछ लोगों की आय कम है तो ये परेशानी और बढ़ जाती है। वही ऐसे कई लोग होते हैं जो अपने जरुरी काम के लिए बाइक को खरीदने की चाहत रखते हैं, जो नई नौकरी या बिजनेस का कामकाज को फटाफट कर पाए हैं। ऐसे में ग्राहकों के लिए ये खास खबर होने वाली है।
दरअसल यहां पर आप को बताने जा रहे हैं कम बजट में ऐसे बाइक के ऑफर के बारे में जो अच्छी कॉडिशन में है।यहां पर आपको एक सेकेंड हैंड Hero Splendor Plus Self के बारे में यहां जानकारी दे रहें हैं। आप को बता दें कि लोग अपने विभिन्न कारणों से मौजूदा गाड़ी को सेल कर देते है, जिसे यूज्ड गाडियों को खरीददारी करने में अच्छा ऑफर मिल जाता है।
आप को बता दें नई Hero Splendor Plus Self को खरीदने में 80 से 1 लाख रुपए खर्च करने पड़ेगें तो वही अच्छा यही है कि सेकेंड हैंड बाइक को खरीदा जाए, जिससे पैसे की सेविंग हो और पैसे को किसी काम में लगाए जाए।
बाइकवाले.com पोर्टल पर मिल रहा धांसू ऑफर
Hero Splendor Plus Self बाइक Bikewale।com पर उपलब्ध है। यह बाइक मात्र 70 हजार किमी ही चली हुई है तथा इसकी कंडीशन बेहद अच्छी है। इसकी कीमत यहां मात्र 24,296 रुपए लिस्ट की गई है। यह बाइक फरीदाबाद RTO से रजिस्टर्ड है। यहां पर लिस्ट की गई बाइक अच्छी कॉडिशन में है।
Vivo और OnePlus को मात देने आया OPPO का यह फोन, कैमरा देखते ही लड़कियां हुई फिदा
मात्र 10,000 में Splendor Plus Xtec खरीदकर आज ही लाएं घर, माइलेज और फीचर्स भी फाड़ू
प्रेगनेंट ऐश्वर्या राय का पर्सनल वीडियो लीक, बेबी बंप के साथ कर रही ये हरकत
Weather Forecast: अभी नहीं सुधरेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में होगी जमकर बारिश
आप को बता दें कि बाइकवाले.com पोर्टल यूज्ड गाड़ियों को खरीदने का अच्छा पोर्टल बताया जाता है, जिससे यहां पर बाइक, कार, स्कूटर को अच्छी कॉडिशनमें खरीदा जा सकता है।
वही ग्राहकों के लिए ध्यान देने वाली बात ये हैं कि अगर ग्राहक कोई सेकेंड हैंड बाइक खरीदते हैं तो उसकी अच्छे से जांच पड़ताल जरूर कर लें। अपने साथ में मकैनिक को जरूर ले जाये तथा उसकी जांच जरूर करा लें। इसके बाद आप बाइक के सभी कागजात को ध्यान से देख लें। ऐसा इसलिए की मौजूदा समय में बाइक बेचने के नाम पर काफी फ्रॉड हो रहें हैं।