Vastu Tips: अगर आपको भी बदलना है अपना भाग्य,तो आजमाएं ये 15 वस्तु टिप्स

Avatar photo

By

Sanjay

Vastu Tips: कई बार बिना वजह घर में तनाव और लड़ाई-झगड़ा होने लगता है। आपसी रिश्तों में कड़वाहट और उदासीनता रहेगी। अगर आप अपने जीवन में खुशहाली चाहते हैं तो इन उपायों को जरूर अपनाएं। यहां वेबदुनिया के पाठकों के लिए 15 आसान समाधान दिए गए हैं।

वास्तु के 15 आसान टिप्स

* घर में सप्ताह में एक बार गूगल का धुआं करना शुभ होता है।

* गेहूं में 2 दाने नागकेशर के और 11 तुलसी के पत्ते डालकर पिसवाना शुभ होता है।

* घर में सरसों के तेल का दीपक जिसमें लौंग डालकर जलाना शुभ होता है।

* हर गुरुवार को तुलसी के पौधे पर दूध चढ़ाना चाहिए।

* रोटी पकाने से पहले तवे पर दूध छिड़कना शुभ होता है।

* पहली रोटी गौ माता के लिए निकालें।

* घर में एक ही लाइन में तीन दरवाजे नहीं होने चाहिए।

* घर में सूखे फूल न रखें।

* बैठक कक्ष में संत-महात्माओं के आशीर्वाद देते हुए चित्र लगाएं।

* घर में टूटा-फूटा, कबाड़ और अनावश्यक सामान न रखें।

* दक्षिण-पूर्व कोने में हरियाली से भरपूर तस्वीर लगाएं।

* घर में टपकते नल नहीं होने चाहिए।

* घर में गोल किनारों वाला फर्नीचर ही शुभ होता है।

* तुलसी के पौधे को घर में पूर्व दिशा की गैलरी में या पूजा स्थान के पास रखें।

* वास्तु के अनुसार उत्तर या पूर्व दिशा में पानी की निकासी आर्थिक दृष्टि से शुभ होती है। इसलिए घर बनवाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए।

Sanjay के बारे में
Avatar photo
Sanjay मेरा नाम संजय महरौलिया है, मैं रेवाड़ी हरियाणा से हूं, मुझे सोशल मीडिया वेबसाइट पर काम करते हुए 3 साल हो गए हैं, अब मैं Timesbull.com के साथ काम कर रहा हूं, मेरा काम ट्रेंडिंग न्यूज लोगों तक पहुंचाना है। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App