इस तरह सजाएं बच्चों का कमरा, पढ़ाई में लगेगा मन

By

Santy

हर घर में बच्चों के लिए अलग कमरा (Children’s Room) तो नहीं हो सकता, लेकिन जहां उनके लिए अलग कमरा है, उसके लिए खास ध्यान रखना चाहिए औऱ वास्तु के मुताबक उपाय करने चाहिए, ताकि बच्चों का पढ़ाई में मन लगे और उनका रिजल्ट बेहतर हो।

कमरे की सजावट
बच्चों का कमरा (Study Room) पूर्व, उत्तर, पश्चिम या वायव्य कोण में अच्छा होता है। बच्चे के कमरे में कौन सी वस्तु किस जगह होनी चाहिए इसका भी ध्यान रखना जरूरी होता है।

बच्चों के कमरे लिए वास्तु टिप्स

  • बच्चों के कमरे में ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल करना अच्छा होता है। वैसे कुंडली में मजबूत ग्रह के मुताबिक कमरे का रंग चुनें। पर्दा का भी रंग इसी आधार पर तय करना चाहिए।
  • अगर एक कमरे को दो बच्चे इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • कमरे का प्रवेश द्वार उत्तर और पूर्व में होना चाहिए।
  • कमरे की खिड़की उत्तर-पूर्व दिशा में हो और बीच का हिस्सा खाली रखें।
  • बेड का सिराहना पूर्व दिशा की ओर रहे। इसे नैऋत्य कोण में रखना अच्छा होता है।
  • स्टडी टेबल इस तरह रखें, ताकि मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रहे। टेबल औऱ कुर्सी बेड के उत्तर दिशा में होना चाहिए।
  • कम्प्यूटर आग्नेय कोण में रखें।
Santy के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App