Watch: रिंकू सिंह के लिए विकेट कुर्बान करके दिग्गज आंद्रे रसेल ने जीता लाखों लोगों का दिल, देखें यह वायरल वीडियो

By

Aniket Kumar Jha

आईपीएल 2023 में खेले गए 53वें मुक़ाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से करारी शिकस्त दे दी । कोलकाता की टीम ने अपने गढ़ में एक अहम मुक़ाबले में पंजाब की टीम को परास्त कर दिया । मुकाबला काफ़ी रोमांचक रहा और इस मैच ने दर्शकों के पूरे पैसे वसूल कर दिए । दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच आख़िरी ओवर तक गया । कोलकाता की टीम को आख़िरी ओवर में 6 रनों की दरकार थी, लेकिन अर्शदीप की शानदार गेंदबाज़ी ने मुक़ाबले को अंतिम बॉल तक पहुँचने पर मजबूर कर दिया । मुक़ाबले की कश्मकश को इस बात से समझा सकता है कि दिग्गज आंद्रे रसेल और इन्फॉर्म रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाजों के होते हुए भी यह मैच अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक पहुँच गया । हालांकि, केकेआर के बाज़ीगर कहे जाने वाले रिंकू सिंह ने आख़िरी बॉल पर चौका लगाया और अपने टीम को जीत दिला दी ।

रसेल ने अपना विकेट त्यागकर जीता लोगों का दिल

दरअसल, गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह की पांचवी गेंद को स्ट्राइक पर मौजूद आंद्रे रसेल ठीक तरह से खेल नहीं पाए । ऐसे में दूसरे छोर पर मौजूद रिंकू सिंह ने रसेल को रन लेने के लिए दौड़ाया । बल्लेबाज़ रिंकू सिंह दौड़ लगाते हुए विकेट के लगभग दूसरे छोर पर पहुँच गए । पंजाब की टीम के विकेटकीपर ने गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइकर छोर पर मौजूद खिलाड़ी अर्शदीप सिंह की तरफ फेंक दिया, लेकिन अपने विकेट की परवाह ना करते हुए आंद्रे रसेल ने ‘डेंजर एंड’ के लिए दौड़ लगाई और रिंकू सिंह के लिए अपने विकेट की कुर्बानी दे दी । आंद्रे रसेल के इस दरियादिली ने लोगों को बहुत प्रभावित किया और लोग उनके इस फ़ैसले की जमकर सराहना कर रहे हैं ।

https://twitter.com/IPL/status/1655636269748346880?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1655636269748346880%7Ctwgr%5Ea1a11c2d40b266baf6d462d7ba98ba122e58471c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-20721454422670587453.ampproject.net%2F2304212144000%2Fframe.html

https://twitter.com/thecricketgully/status/1655631420637732887?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1655631420637732887%7Ctwgr%5Efcaa967295e5032ec483e7c5768a2d75a125e238%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-20721454422670587453.ampproject.net%2F2304212144000%2Fframe.html

 

Aniket Kumar Jha के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App