इस म्यूचुअल फंड ने किया मालामाल! सिर्फ ₹10,000 इतने साल में बन गए 5 करोड़

Sundaram Mutual Fund. निवेश एक ऐसा तरीका है जो आपको अमीर बन सकता है। अगर छोटी-छोटी बचत कर इस इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत पैसा लगाते हैं। इस समय फाइनेंशियल गोल करने के लिए  म्यूचुअल फंड मालामाल कर सकते हैं। आपको सिप यानी की  सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आप के पास में करोड़ का फंड बना सकती हैं।  हाल ही में सुंदरम मिडकैप फंड पर एक रिपोर्ट सामने आई है। जिससे यहां पर सिर्फ 10,000 रुपये का सिप आपको करोड़पति बना सकता है।

करोड़पति बनाने में सुदंरम म्यूचुअल फंड (Sundaram Mutual Fund) आगे है, जिससे कम समय में शुरु होने वाला फंड मालामाल कर रहा है। बता दें कि किसी ने हर महीने सिर्फ 10,000 रुपये एसआईपी शुरु की होती है, तो आज आपके पास करीब 4.71 करोड़ रुपये बन गए होते।

ये भी पढ़ें-बारिश में टपकने लगी Mahindra XUV700 की सनरूफ,आप मत करना ये गलती, वरना डूब जाएंगे 15 लाख!

23 साल में सुंदरम मिडकैप फंड दिया बंपर रिटर्न

दरअसल हाल ही में सुदंरम म्यूचुअल फंड ने इस जुलाई 23 साल पूरे कर लिए हैं। बता दें कि भारत में से पुरानी मिडकैप फंडों में से एक है। यह फंड ऐसी कंपनियों में निवेश करता है, जो बिजनेस में लंबी अवधि में अच्छी ग्रोथ की संभावना होती है। इस फंड का सालाना रिटर्न 20.7 फीसदी रहा है। किसी ने एकमुश्त सिर्फ 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो इस समय निवेश बढ़कर 1.4 करोड़ रुपये बन गया होता।

तो वही फंड के 23 साल पूरे होने पर सुंदरम म्यूचुअल में इक्विटीज के हेड भरत एस ने बड़ी बात कही है, जिससे  भरत एस ने कह कि हमारा फोकस उन कंपनियों पर रहा है जिनकी स्थिति मजबूत हैं और ग्रोथ की संभावनाएं अच्छी हैं। रिस्क कंट्रोल और वैल्यूएशन में अनुशासन हमारे निवेश के केंद्र में रहा है। यह फंड कैपिटल की ग्रोथ पर फोकस करता है। निवेशकों के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि मिडकैप शेयरों में उतारचढ़ाव ज्यादा होता है। जिससे यहां पर निवेश करना जोखिम से खाली नहीं होता है।

सुंदरम मिडकैप फंड का निवेश

सुंदरम मिडकैप फंड के अनुसार बताई गई जानकारी में सुंदरम मिडकैप 65-100% निवेश मिडकैप कंपनियों के शेयरों में पैसा लगता है। इसके अलावा फंड इससे जुड़े शेयरों से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में करता है। इस फंड काबेंचमार्क निफ्टी मिडकैप 150 टीआआई है। सुंदरम मिडकैप फंड के मैनेजर्स एस भरत और रतीशन बी वरियर हैं।

ये भी पढ़ें-रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट करें इनमें से कोई स्मार्टवॉच, कम कीमत में है जबरदस्त फीचर्स

अगर कोई निवेश करना चाहते हैं,तो यहां पर सुंदरम मिडकैप फंड में निवेश करना लंबी अवधि के लिए सही रहता है। यहां पर मिडकैप स्टॉक्स का रिटर्न लार्जकैप स्टॉक्स के मुकाबले बेहतर होता है। आप को कोई भी निवेश करने से पहले यहां पर जरुरी जोखिम के बारे में पता होना चाहिए।