Mahindra XUV700 Sunroof Leakage. आमतौर पर कंपनी अपने कारों को कई सुविधाओं और तकनीक से लैस करती है, हालांकि इनमें कोई ऐसी खामी रह ही जाती है, जिससे ग्राहकों को परेशानी होती है। इस समय ऐसा वीडिया सामने आय़ा है, जिसमें महिंद्रा XUV700 के क्वालिटी पर सवाल उठने लगे हैं। ग्राहक ने यहां पर वीडिया को बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। जो काफी वायरल हो गया है।

आप को बता दें कि मार्केट में महिन्द्रा कंपनी की Mahindra XUV700 सबसे अच्छी तकनीक वाली एसयूवी है। हालांकि अब इसके सनरुफ से पानी टपकने वाला वीडियो सामने आया है। जिसे एक Mahindra XUV700 मालिक ने शेयर किया है।

ये भी पढ़ें-ITR: आप को ₹60000 टैक्स छूट का लाभ मिलेगा या नहीं, जानिए क्या कहता है नियम

इस वारयल हुई वीडियो भारी बारिश के दौरान पैनोरमिक सनरूफ से पानी टपक रहा है। बता दें कि महिंद्रा भारत की सबसे बड़ी SUV कंपनियों में से एक है और XUV700 अपने पैनोरमिक सनरूफ पानी टपकना एक बड़ी समास्या हो सकती है। यदि आप के पास में सनरूफ वाली गाड़ी है तो यह गलती मत करना वरना परेशानी हो सकती है।

इस समस्या से कैसे बचा जाए?

आज के समय में कई कंपनियों ने पैनोरमिक सनरूफ का फीचर्स गाड़ियां में दिया है, हालांकि लोगों इससे कई परेशानी होने लगती है, क्योंकि इसके बारे में कम जानकारी होती है कि, इसकी कुछ देखभाल करने की जरुरत भी होती है। बता दें कि गाड़ियों में पैनोरमिक सनरूफ को पूरी तरह वॉटरप्रूफ नहीं, बल्कि वॉटर-रेसिस्टेंट बनाया जाता है, कार के छत चारों तरफ एक रबर बीडिंग और उसके नीचे ड्रेनेज सिस्टम लगाया जाता है। जिससे बारिश का पानी आसानी से निकल सकें।

हालांकि अगर जब ये ड्रेनेज पाइप्स धूल, पत्तों या गंदगी से जाम हो जाता है,  तो पानी बाहर नहीं निकल पाता है और अंदर केबिन में रिसने लगता है। अगर आप ने कई समय से अपने गाड़ी कि साफ सफाई नहीं की तो यह परेशानी हो सकती है। जिससे आप को पहले से कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा।

ये भी पढ़ें-बरसात के मौसम में करें इस सुपर ड्रिंक का सेवन, मिलेंगे ऐसे 5 जबरदस्त फायदे, जानिए

अगर आप के पास में पैनोरमिक सनरूफ वाली कार है तो इस परेशानी से बचने के लिए बारिश सीजन शुरू होने से पहले अपनी कार की सर्विस करने पर  सनरूफ और उसके ड्रेनेज सिस्टम की जांच कराएं और ड्रेनेज पाइप्स की नियमित सफाई करवाएं ताकि वे किसी भी प्रकार की धूल, पत्तों या मलबे से ब्लॉक न हों वरना आप को यह परेशानी हो सकती है, जिससे चलते सफर में पैनोरमिक सनरूफ में पानी टपक सकता है।

Latest News