CBSE 10th 12th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड दसवीं और 12वीं का रिजल्ट रोल नंबर से करें चेक, जानें तरीका

CBSE 10th 12th Result 2025 Update: आपका बच्चा सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं (cbse board) 10th,12th result 2025) कक्षा का परीक्षार्थी हैं तो फिर रिजल्ट 10 का इंतजार खत्म होने जा रहा है. सीबीएसई बोर्ड अब किसी भी वक्त दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट (cbse board) 10th,12th result 2025) जारी कर सकता है. वैसे भी लगभग 12 लाख छात्र रिजल्ट का इंतजार बड़ी ही बेसब्री के साथ कर रहे हैं, जिसे अब जल्द ही खत्म किया जा सकता है.
 बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए परेशान होना नहीं पड़ेगा. आराम से विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. विद्यार्था आराम से अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं, नीचे डिटेल में जान सकते हैं. हम आपको स्टेप वाइज स्टेप बताने जा रहे हैं.

यहां चेक कर सकते 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट (cbse board) 10th,12th result 2025) की परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है. विद्यार्थी आराम से आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in पर जाकर अपने नंबर चेक कर  कते हैं. विद्यार्थी आराम से अपना रोल नंबर जन्मतिथि दर्ज करके भी सब्जेक्ट वाइज परिणाम चेक कर सकते हैं.
इसके अलवा छात्र एसएमएस व डिजिलॉकर के जरिए भी अपने नतीजे चेक करने का काम कर सकते हैं. विद्यार्थियों को CBSE10 या CBSE12 टाइप करके 7738299899 पर भेजना होगा, जहां से नंबर की जानकारी मिल जाएगी.

सीबीएसई बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट कैसे कर सकते हैं चेक

विद्यार्थी को सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट प जाना पड़ेगा.
इसके बाद विद्यार्थी होमपेज पर जाकर CBSE Class 10th 12th Result 2025 लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
फिर अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज करने की आवश्यकता होगी.
इसके बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा.
फिर नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे अपने डेक्सटॉप पर सेव करना पड़ेगा.

यहां भी देक सकेंगे परीक्षा परिणाम

सीबीएसई बोर्ड का परिणाम cbse.gov.in,  cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. जानकारी के लिए बात दें कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं (cbse board) 10th,12th result 2025) कक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए मिनिमम 33 फीसदी अंक होने जरूरी हैं. अगर किसी वजह से नंबर कम लगते हैं तो दुबारा कॉपी चेक कराने का विकल्प खुला हुआ है. विद्यार्थी तनिक भी परेशान ना हों.
- Advertisement -

For you

Gold Rate Today – Know the Price of 22 to 24 Carat Gold 8 grams in These Cities After the Increase

Gold Price Update - The continuous rise in gold...

Monsoon Update – Clouds Will Thunder, Heavy Rain Warning in 7 States

Monsoon Update - The intense cold from the plains...

Budget 2026 – When Will Salaries Increase with 8th Pay Commission? Will the Budget Have an Impact?

8th Pay Commission: All central government employees and pensioners...

Government Yojana – Post Office RD Scheme Offers Attractive Interest Rates, Here’s the Calculation

Post Office Scheme: If you want to earn high...

Nitin Nabin Files Nomination for BJP National President Post, Unopposed Election Likely

New Delhi: The BJP is soon to get a...

Topics

Related Articles

Popular Topics