पटना: राजधानी पटना में शुक्रवार को जन सुराज (Jan Suraj) की बड़ी रैली का आयोजन किया गया है. प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी जन सुराज रैली की तैयारी काफी दिनों से कर रही थी. इसी बीच प्रशांत किशोर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रैली की तैयारी से पहले पीके जन सुराजियों को ज्ञान दे रहे हैं. यह ज्ञान गांजा पीने को लेकर है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो में प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि आप शारीरिक रूप से मजबूत रहें, आपका दिमाग सतर्क रहे.
पिटाई होनी है
तभी 11 तारीख को आपकी पिटाई होगी. 11 तारीख को पिटाई होनी है. आज रात पिटाई नहीं होनी है. गांव वालों के साथ बैठकर पूरी रात गांजा न पिएं. यह चाचा का नियम है. शराब बंद है तो लिट्टी चोखा के बाद गांजा का सेशन शुरू न करें. इतना अनुशासित रहें कि अगर आपको गांजा पीना है तो 11 तारीख तक धैर्य रखना है. इस तरह कोई भी व्यक्ति गांजा न पिए. शुक्रवार को प्रशांत किशोर ने अपनी जन सुराज की बदलाव रैली में कहा, “जन सुराज का परिवार इतना बड़ा है कि अगर उन्हें एक साथ आना है तो गांधी मैदान में बैठना होगा.
विकल्प चाहता है
सभा का नाम बदलाव रैली है. मैं दो साल से पैदल चल रहा हूं और इसमें मैंने सबसे ज्यादा बदलाव शब्द सुना है.” प्रशांत ने आगे कहा कि बिहार का हर व्यक्ति बदलाव चाहता है. एक नया राजनीतिक विकल्प चाहता है. जन सुराज का काम करने का तरीका दूसरी पार्टियों से अलग है. हमारे कार्यकर्ता अनुशासित तरीके से आएंगे और कार्यक्रम आयोजित करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आम लोगों को कोई परेशानी न हो. आपको बता दें कि अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग पीके की रैली से ज्यादा उनके गांजे वाले बयान को सुन रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अमित शाह ने कर दिया ऐलान, विपक्ष हो सकते है परेशान, क्या फिर से बनेगी NDA सरकार?










