Skin Care Tips: अगर आप भी नेचुरल तरह से अपनी त्वचा को साफ रखना चाहते हैँ और ग्लोइंग बनाना चाहते हैँ तो इसके लिए कुछ आसान से घरेलू उपाय आज हम आपको बताने जा रहे हैँ, जो कि बहुत ही ज्यादा असरदार साबित हो सकते हैँ। वहीं, इन उपायों को अपनाने कि खास बात ये भी है कि आपको ज्यादा रुपये भी खर्च नहीं करने होंगे और घर बैठे ही आसानी से स्किन केयर कर पाएंगे, वो भी बिलकुल नेचुरल तरीकों से।

चमकती – दमकती त्वचा पाने के लिए फेस वाश कि जगह इन घरेलू चीजों  को करें इस्तेमाल :

• नींबू और शहद

बात करें अगर नींबू कि तो इसमें विटामिन सी ( Vitamin C) भरपूर मात्रा में पाए जाते हैँ। ये नेचुरल तरीकों से स्किन को टोन करता है और शहद स्किन को नेचुरल रूप से शाइन बनाता है। स्किन में अगर आप भी ग्लो को बरकरार रखना चाहते हैँ तो एक स्पून शहद लें और उसमें नींबू के रस को एक दम अच्छे से मिला लें। फिर इसे लगभग 10 मिनट के लिए अपने फेस में लगा लें। फिर हल्के गुनगुने पानी से अपने मुँह को साफ कर लें।

यह भी पढ़ें: रंग खेलने के बाद होने लगती है त्वचा में समस्या, तो तुरंत लगाएं हेल्थ एक्सपेर्ट्स के द्वारा बताई गईं ये चीजें!

• दूध

बात करें अगर दूध कि तो इसमें नेचुरल रूप से एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैँ। ये चेहरे से पूरी तरह से गंदगी को हटा देते हैँ। इससे चेहरे को साफ करने के लिए आपको बस रुई को दूध में डिप करना होगा फिर इसे अपने पूरे चेहरे में लगा लेना होगा। फिर 5 – 7 मिनट के बाद हल्के हाथों से मुँह को साफ कर लें।

• टमाटर

टमाटर में भी एंटी ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैँ। ये स्किन को निखारने में और ग्लोइंग बनाने में बहुत ही ज्यादा मदद करते हैँ। बस आपको टमाटर को लेना है और इसके रस को अच्छे से 15 मिनट के लिए अपने फेस में लगा लेना है। फिर आप देखेंगे कि अपने आप से ही स्किन ग्लो करने लग जाएगी।

यह भी पढ़ें: सिर में उड़ रहे हैँ बीच – बीच से बाल, तो मात्र इस एक चीज का करें झटपट इस्तेमाल!

• आलू का रस है फायदेमंद

आलू का रस त्वचा को नेचुरल रूप से निखारने में बहुत ही ज्यादा मदद करता है। बस आपको करना ये है कि आलू लेना है और इसे कद्दूकस कर लेना है। फिर तक़रीबन 15 – 20 मिनट के बाद आपको अपने फेस को वार्म वाटर से धो लेना है। पूरे दिन आपकी त्वचा शाइन और ग्लो करती रहेगी।