Hair Care Tips For Bald Problems: आज कल कि लाइफस्टाइल और डाइट ऐसी हो गई है कि न केवल स्किन से जुड़ी कोई नहीं कोई समस्या से व्यक्ति परेशान रहता है। वहीं, बालों से जुड़ी समस्यायों से भी व्यक्ति को कई तरह कि दिक्क़तें झेलनी पड़ती हैँ। जैसे कि बालों का रूखा – सूखा बेजान सा हो जाना, हेयर ग्रोथ न होना, बालों का पतला होना। इस तरह के अनेकों समस्याएं।
बालों से जुड़ी इन समस्यायों को तो लाइफस्टाइल, डाइट और ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके जो आपके बालों को सूट करते हों, इनका यूज़ करके ठीक किया जा सकता है। पर बालों का बीच -बीच से झड़ जाने कि समस्या से आसानी से निजात नहीं पाया जा सकता है। ऐसे में अगर आप भी इस तरह कि समस्या से परेशान हैँ तो आज हम एक ऐसी चीज के बारे में बताएँगे, जो कि बहुत ही ज्यादा असरदार साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: स्किन को ग्लोइंग बनाने से लेकर वजन कम करने तक, रोजाना डाइट में शामिल कर लें ये एक फल!
* बाल्ड स्पॉट्स कि समस्या को दूर करने के लिए लिए एलोवेरा है बहुत ही ज्यादा फायदेमंद Aloe Vera Beneficial For Bald Spots) –
एलोवेरा के बारे में ये तो आप जानते ही होंगे कि त्वचा से जुड़ी कई प्रोब्लेम्स को दूर करने में ये असरदार होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि बालों के सेहत के लिए भी ये उतना ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन सी, ए, बी 1 और ई भरपूर मात्रा में पाए जाते हैँ। इससे बालों के टूटने और झड़ने कि समस्या दूर हो जाती है। वहीं, बालों के बीच- बीच में झड़ने कि समस्या को भी ये दूर करते हैँ। और कुछ ही समय के बाद नए बाल उग आरे हैँ। इसके अलावा सभी तरह के पोषक तत्व भी एलोवेरा जेल भी इसमें पाए जाते हैँ।
यह भी पढ़ें: उम्र बढ़ने के बाद भी आँखों कि रोशनी रहेगी तेज, नहीं लगाना पड़ेगा चश्मा,बस समझ लें ये बात!
ऐसे में जान लें एलोवेरा जेल से होने वाले अन्य फायदों के बारे में :
• ब्लड फ्लो में लेकर आता है सुधार
एलोवेरा स्कैल्प में ब्लड फ्लो को बढ़ाता है। इससे बालों कि जड़े मजबूत होती जाती हैँ। वहीं, इसके सेवन से बालों को पर्याप्त पोषक तत्व भी मिलते हैँ।
• स्कैल्प को पंहुचाता है आराम
दरअसल, एलोवेरा में एंटी इन्फेलेमेट्री जैसे कई सारे गुण पाए जाते हैँ। जो कि स्कैल्प में होने वाली जलन और सूजन को शांत करने में असरदार होते हैँ। वहीं, ये गँजेपन कि समस्या को भी जड़ से खत्म कर देते हैँ।
• डेंड्रफ कि समस्या हो जाती है दूर
एलोवेरा में एंटी फंगल जैसे कई सारे गुण पाए जाते हैँ। जो कि बालों में जमे डेंड्रफ को जड़ से खत्म करने में मदद करते हैँ। वहीं, बालों को मजबूत भी बनाते हैँ।










