Vastu Tips For Money: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का एक खास महत्व बताया गया है। जो भी व्यक्ति इन वास्तु के नियमों का विधि – विधान से पालन करता है, तो उसके जीवन में आने वाली परेशानियों का अंदाजा पहले से ही हो जाता है, वहीं कुछ समस्याएं तो जड़ तक से खत्म हो जाती हैँ। इसलिए वास्तु के नियमों का पालन करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
बस इसलिए आज हम आपको एक ऐसे वास्तु नियमों और उपायों के बारे में बताएँगे, जिसे सुबह से उठने के बाद रात में सोने तक इन्हें जरूर अपनाना चाहिए, ताकि हर तरह के वास्तु दोषों से निजात पाया जा सके।
वैसे ये तो आप भी जानते ही होंगे कि सनातन धर्म में महिलाओं को देवी और घर कि लक्ष्मी तक कि उपाधि दे रखी गई है। इसलिए तो आपने घरों में ये बोलते हुए भी सुना होगा कि बहू आने के बाद तरक्की और समृद्धि लेकर के आई है, इसके आते ही भाग्य का उदय हो गया है।
ऐसे में आज हम आपको कुछ खास वास्तु नियमों के बारे में बताने जा रहे हैँ जो कि माँ लक्ष्मी जी को आपके घर तक आने में विवश ही कर देंगे और कहते हैँ कि लक्ष्मी माँ जिस भी भक्त के घर चली गईं, वहां घर में बैठे – बैठे समृद्धि आने लग जाती है।
यह भी पढ़ें: कनखजूरे का दिखना शुभ होता है या अशुभ, जानिए इसके दिखने के संकेत!
सदैव करें ये काम :
महिलाओं को माँ लक्ष्मी जी का स्वरूप माना गया है। ऐसे में अगर वे सोने से पहले इस आसान से उपाय को कर लें तो जीवन भर घर में सुख – समृद्धि कि बारिश होती रहेगी। साथ ही रात में सोने से पहले भगवान का नाम लेकर भी जरूर सोना चाहिए।
घर में रखें रोशनी
ज्यादातर लोग ये काम करते हैँ सोने से पहले कि रोशनी बंद कर देते हैँ, लेकिन वास्तु के हिसाब से देखें तो ये अशुभ है। घर में अंधेरा करके सोने से पितृ भी क्रोधित हो जाते हैँ। इसलिए थोड़ा बहुत उजाला करके ही सोना चाहिए और अगर उजाले में नींद नहीं आती है तो दिया जला के भी सो सकते हैँ।
सुबह स्नान करने के बाद सूर्य देवता को ज़ल जरूर चढ़ाना चाहिए। इससे न केवल मेंटल हेल्थ सही होती है बल्कि शारीरिक सेहत भी दुरुस्त रहती है।