बड़ी बैटरी और तीन कैमरे के साथ आया Samsung का धाकड़ फोन, मामूली कीमत देख फैंस हुए खुश

Avatar photo

By

Jyoti Kumari

नई दिल्ली:  Samsung Galaxy M15 5G: ब्रांडेड स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने अपने दो नए स्मार्टफोंस को पेश कर दिया है। जिसका इंतज़ार सभी को काफी समय से हो रहा था। अगर आप किसी नगर फोन की तलाश में हैं तो आपके हाथों एक सुनहरा अवसर आया हैं। 

दरअसल, कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में Samsung Galaxy M55 और Galaxy M15 को मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस और यूज़र एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के कई अपग्रेडेड फीचर दिए गए हैं, जो आपको पसंद आने वाला है। इसे खरीदना चाहते हैं तो आइए Galaxy M15 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy M15 5G के स्पेसिफिकेशंस क्या हैं जानें

डिस्प्ले- इस नए फोन में आपको 6.5 इंच की फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलती है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

प्रोसेसर- इस डिवाइस में आपको ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ का चिपसेट दिया गया है। जिसे 4GB रैम और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है।

कैमरा- फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का शूटर कैमरा दिया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है। इससे आप अपनी फाड़ू फोटोज क्लिक कर सकते हैं।

बैटरी- पावर के लिए इस हैंडसेट में 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इससे आपका मोबाइल फटाक से चार्ज हो जाएगा।

Samsung Galaxy M15 5G की कीमत और उपलब्धता

बात करें इसके कीमत की तो ये 26,999  रुपये की शुरूआती में आता है, जो इसके 8GB/128GB वेरिएंट की है। वहीं गैलेक्सी M15 के 4GB/128GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13,299 रुपये रखी गई है। आप इन दोनों फोन्स को अमेज़न और सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर खरीद सकते है।

Jyoti Kumari के बारे में
Avatar photo
Jyoti Kumari ज्योति कुमारी, एक अनुभवी पत्रकार हैं। जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत TV 100 News Channel से की थी। इसके बाद इन्होंने National India News में प्रोड्यूसर और Anchor के तौर पर भी काम किया हैं। साथ ही और भी कई मीडिया चैनल्स में काम किया है। लेकिन अब पिछले 2 साल से गैजेट और एंटरटेनमेंट सेक्शन में TimesBull में अपना योगदान दे रही हैं। अगर आपको कंटेंट से रिलेटेड कोई भी शिकायत हो तो आप timesbull@gmail.Com पर ईमेल कर सकते हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App