योगी मंत्री रघुराज सिंह ने मुसमलामनों को लिए क्या कह दिया, हिजाब तक पहुंची बात, देश में मचेगा बवाल!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रघुराज सिंह (Raghuraj Singh) ने होली को लेकर विवादित बयान दिया है। योगी सरकार में […]

Controversial statement of Yogi government minister Raghuraj Singh

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रघुराज सिंह (Raghuraj Singh) ने होली को लेकर विवादित बयान दिया है। योगी सरकार में श्रम एवं सेवायोजना विभाग के मंत्री रघुराज सिंह ने कहा है कि लोगों को हिजाब पहनना चाहिए ताकि उनकी टोपी और शरीर सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा है कि जो लोग होली के दौरान रंगों से बचना चाहते हैं, उन्हें तिरपाल का हिजाब पहनना चाहिए जैसे मुस्लिम महिलाएं पहनती हैं, पुरुषों को भी इसे पहनना चाहिए ताकि उनकी टोपी और शरीर सुरक्षित रहे, अन्यथा उन्हें घर पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि होली के दौरान उत्पात मचाने वालों के लिए तीन जगह हैं, जेल या प्रदेश छोड़ दो या फिर यमराज के साथ अपना नाम लिखवा लो।

मंदिर बनाए जाने की मांग

रघुराज सिंह यहीं नहीं रुके. उन्होंने प्रदेश के अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मंदिर बनाए जाने की मांग का समर्थन किया. रघुराज सिंह ने यह भी कहा कि एएमयू में मंदिर बनेगा, इन लोगों को बहुसंख्यकों का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं एएमयू में राम मंदिर बनाए जाने की मांग करता हूं. अगर बनेगा तो पहली ईंट मैं रखूंगा. वहां मंदिर के लिए हम सब कुछ कुर्बान कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस बार रमजान का दूसरा जुम्मा और होली एक ही दिन है. इसको लेकर संभल में सीओ अनुज चौधरी ने बयान दिया था कि होली साल में एक बार आती है और जुम्मा 52 बार आता है. ऐसे में जिन लोगों को रंगों से दिक्कत है वो घर पर ही रहें. संभल सीओ के इस बयान के बाद प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई

एकजुटता की भावना होनी चाहिए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संभल सीओ के बयान को दोहराते हुए कहा कि अधिकारी पहलवान हैं, पहलवान की तरह ही बोलेंगे. योगी सरकार की मंत्री गुलाबो देवी ने भी संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान का समर्थन करते हुए शनिवार को कहा कि हर धर्म के त्यौहार शांतिपूर्वक मनाए जाने चाहिए और इसमें किसी भी तरह की सांप्रदायिकता नहीं होनी चाहिए। गुलाबो देवी ने कहा, भाजपा सरकार हमेशा चाहती है कि चाहे 12 त्यौहार आएं या हमारा एक त्यौहार आए, सभी शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाएं। समाज में सौहार्द और एकजुटता की भावना होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, लखीमपूर खीरी का उठा मामला, बाबा के राज में गुंडागर्दी