Ind vs SL: विराट कोहली ने अपने शतक और मोहम्मद सिराज के बारे में कही दिल की बात

Adib Khan
Virat Kohli said his heart about his century and Mohammad Siraj.jpg
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

India Vs Srilanka: भारत विरुद्ध श्रीलंका अंतिम वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल कर एक नया कीर्तिमान रच दिया है। विराट कोहली (Virat Kohli) के 46वे शतक की मदद से भारतीय टीम ने श्रीलंका को 317 रनों से हरा दिया है। इतिहास में कोई भी टीम इतने बड़े अंतर से जीत हासिल नहीं कर सकी है। इस बड़ी और शानदार जीत का सबसे ज्यादा श्रेय टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को जाता है। जिन्होंने धुआंधार पारी से भारतीय टीम को 390 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। जीत के बाद विराट को अपनी महत्वपूर्ण पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। जिसके बाद विराट कोहली ने जो बयान दिया वह हैरान करने वाला है और काफी ज्यादा जरूरी भी है।

Advertisement

आलोचकों को करारा जवाब

विराट कोहली (Virat Kohli) नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए और पिच पर आने के बाद उन्होंने कुछ समय गेंद को देखा, परखा और समझा। शुरुआत में विराट कोहली समय लेकर खेल रहे थे और जैसे ही वह पिच से अवगत हो गए उन्होंने अपना पुराना रंग दिखाना शुरू कर दिया और अंतिम ओवरों में तो विराट कोहली ने विकराल रूप धारण कर लिया। कोई भी गेंदबाज कोहली के आगे नहीं टिक पा रहा था। स्पिनर से लेकर तेज गेंदबाज के ऊपर विराट कोहली (Virat Kohli) ऐसे टूटे मानो कि उन्हें आज ही सारे रन बनाने हो। विराट कोहली रुकने के मूड में नजर नहीं आ रहे थे। विराट कोहली ने मात्र 110 गेंदों में 166 रन बनाए। अपनी पारी में विराट ने 13 चौके और 8 धुआंधार छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 150.91 का रहा। ‌दर्शकों से लेकर विपक्षी खिलाड़ी भी इस खेल को देखकर हैरान रह गए। दुनिया भर से विराट की इस पारी के लिए बधाइयां और शुभकामनाएं आ रही है। खुद आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया में विराट की तस्वीर पोस्ट की है। पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी अपने ट्विटर पर विराट की खूब तारीफ की है, विराट कोहली की यह पारी बताती है कि उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है और जो लोग कुछ दिन पहले तक यह कह रहे थे कि विराट कोहली खत्म हो चुके हैं उनके मुंह पर ये एक जोरदार तमाचा है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

विराट ने कही बड़ी बात

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

प्लेयर ऑफ द मैच पाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli)  ने जो कहा वह सुनना काफी अहम है। कोहली ने कहा कि, “मुझे अब कोई नया मुकाम नहीं पाना है मुझे जहां तक पहुंचना था मैं पहुंच चुका हूं। मेरा एक ही मकसद है, वह है टीम के लिए खेलना। मैं भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और मुझे खुशी है मैं वैसा कर पा रहा हूं। जब से मैं ब्रेक से वापस आया हूं मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। ऐसा करना मैं जारी रखूंगा।” विराट कोहली ने मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए कहा कि, “सिराज एक बेहतरीन गेंदबाज है। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और अपने करियर के बेस्ट फिगर हासिल किए। आने वाले वक्त में वह बहुत बड़ा नाम होने वाला है। पहले हमारे लिए मोहम्मद शमी नई गेंद से विकेट लेते रहे है, अब मोहम्मद सिराज ने भी वह कारनामा करके दिखाया है यह वर्ल्ड कप में काफी फायदेमंद होगा।”

Advertisement

Share this Article