RR vs RCB Head to Head: फाफ या संजू, कौन पहुंचेगा प्लेऑफ में, जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट

By

Anil Kumar

RR vs RCB: IPL 2023 के मैच नंबर 60 में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने सामने होंगी। इस मुकाबले में जिस भी टीम को हार मिलेगा उसे आईपीएल 2023 प्लेऑफ की रेस से बाहर जाना पड़ेगा।

RCB vs RR: आईपीएल 2023 के मैच नंबर 60 में आज (14 मई) को संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स और फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने सामने होंगी। यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे आरआर के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन ये दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत होगी। इससे पहले खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने  7 विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में आज के इस मुकाबले में आरआर अपना पुराना हिसाब बराबर करने उतरेगी।

RCB vs RR हेड टू हेड

यह दोनों टीमें आईपीएल इतिहास में अबतक कुल 28 बार आमने सामने हुईं हैं, जिसमें 12 बार राजस्थान ने और 14 बार बैंगलोर ने जीत दर्ज की है। वहीं आज का यह मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें ने अब तक 7 बार एक दुसरे का सामना किया है, जिसमें राजस्थान ने 4 तो वहीं बैंगलोर ने 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं। ऐसे में राजस्थान को अपने होम ग्राउंड का फायदा मिल सकता है साथ ही आरआर अपना हिसाब बराबर करने उतरेगी। जिस कारण यहां एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।

RCB vs RR पिच-रिपोर्ट

आरआर के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम इस सीजन कुछ मुश्किल वेन्यू में से एक रहा है, जहां ज्यादा हाई स्कोरिंग मुकाबले नहीं देखने को मिले हैं। साथ ही इस मैदान पर दूसरी पारी में ओस अहद किरदार अदा करती है। लेकीन आज का यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा। जिस कारण ओस की संभावनाएं काफी कम है। अगर आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां चेस करने वाली टीमों को काफी फायदा मिलता है। ऐसे में कोई भी टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।

RCB vs RR संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स-
यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, केएम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज।

Anil Kumar के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App