Video: मैदान पर गूंजे कोहली-कोहली के नारे तो रोहित शर्मा ने नवीन उल हक़ को जड़ दिया ताबड़तोड़ छक्का, देखें यह वायरल वीडियो

By

Aniket Kumar Jha

16 मई को लखनऊ के मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का एक धमाकेदार मुक़ाबला खेला गया जिसमें इस टूर्नामेंट की दो मज़बूत टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने  खड़ी थीं। मंगलवार के दिन खेला गया आईपीएल 2023 का यह 63वां मुकाबला था। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में कश्मकश की स्थिति पैदा हो गई थी।

रोहित ने मारा नवीन को छक्का

आईपीएल सीज़न 16 का यह मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा। मैच में जीत हासिल करने के लिए मुंबई इंडियंस को आख़िरी ओवर में 11 रनों की दरकार थी, लेकिन लखनऊ की टीम की लाजवाब गेंदबाज़ी की वजह से मुंबई की टीम लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब रही। इस ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा खिलाड़ी मोहसिन खान की बेहतरीन गेंदबाज़ी ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ों को लक्ष्य तक पहुँचने नहीं दिया। यह मैच जीतने के बाद लखनऊ की टीम प्लेऑफ में प्रवेश के और पास पहुँच गई है, तो वहीं दूसरी तरफ रोहित की मुंबई के लिए सफ़र और मुश्किल हो गया है।

बहरहाल, इस मुकाबले में एक ऐसी घटना देखने को मिली जो जीत और हार जैसी चीज़ों से बिलकुल अलग थी। लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस घटना ने दर्शकों में उत्साह का संचार कर दिया। ख़ास तौर पर इस घटना के बाद कोहली के प्रशंसक बेहद खुश नज़र आए।

दरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी के पांचवें ओवर में लखनऊ के गेंदबाज़ नवीन उल हक़ गेंदबाज़ी करने आए। इस वक़्त मैदान पर कोहली-कोहली की गूँज सुनाई दे रही थी। ऐसे में रोहित शर्मा ने विराट कोहली से पंगा लेने वाले नवीन की एक गेंद पर करारा छक्का जड़ दिया। इस मौक़े पर कोहली के फैंस ख़ुशी से झूमते हुए नज़र आए।

https://twitter.com/BilluPinkiSabu/status/1658648931348144129?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1658648931348144129%7Ctwgr%5Ecdefe7ee15d44b5ef3a0ba923a4350536b984645%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hindustantimes.com%2Fcricket%2Frohits-aggressive-response-to-lucknow-crowds-kohli-chants-smacks-naveen-for-six-in-lsg-vs-mi-ipl-match-video-101684258577693.html

Aniket Kumar Jha के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App