Video: 3 चौके और दो छक्के जड़ चुके रोहित शर्मा का राशिद खान ने किया काम तमाम, बने बर्बादी की सबसे बड़ी वजह

By

Aniket Kumar Jha

अफगानी स्पिनर राशिद खान की फिरकी की धार से हर कोई वाकिफ़ है। दाएँ हाथ के इस लेग स्पिनर की गेंद को बड़े से बड़ा बल्लेबाज़ पढ़ पाने में नाकाम साबित हो जाता है। राशिद की कुछ इसी तरह की गेंदबाज़ी देखने को मिली इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एक मैच में। दरअसल, 12 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल के 16वें संस्करण का 57वां मुकाबला खेला गया जिसमें मुंबई की टीम ने 27 रनों से जीत प्राप्त कर ली। भले ही इस मैच में गुजरात की टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन गुजरात टाइटन्स के स्टार स्पिनर राशिद खान ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे, लेकिन राशिद खान ने सेट बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को फिरकी की जाल में फंसाकर अपना ख़ास शिकार बना लिया।

राशिद ने इस तरह किया रोहित का शिकार

पिछले 5 मैचों में मुंबई की टीम के कप्तान रोहित शर्मा दोहरे अंक तक भी नहीं पहुँच पा रहे थे और लगातार अपने फॉर्म से संघर्ष कर रहे थे। लेकिन, गुजरात टाइटन्स के विरूद्ध इस मुक़ाबले में वह अच्छी लय को पाते हुए दिख रहे थे। तीन चौके और दो छक्के जड़ देने के बाद ऐसा लगने लगा था कि हिटमैन अब वापसी कर चुके हैं। वह ईशान किशन के साथ एक अच्छी साझेदारी करते हुए नज़र आ रहे थे। पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए मुंबई इंडियंस की टीम ने 61 रन बना लिए थे। लेकिन, तभी लेग स्पिनर राशिद खान ने पूरे मैच का कायापलट कर दिया। मुंबई की पारी के सांतवें ओवर में पहले राशिद ने रोहित को पवेलियन का रास्ता दिखाया, फिर उसी ओवर में ईशान किशन को भी चलता कर दिया।

 

Aniket Kumar Jha के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App