Pakistan Team: आमिर और वसीम की वापसी पर दिग्गज ने उठाया सवाल, 4 शब्द की पोस्ट से मचा बवाल

Avatar photo

By

Vipin Kumar

Pakistan Team, T20 World Cup 2024: भारत में इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) की धूम सुनाई दे रही है तो विदेशी टीमें अपनी सीरिजों में व्यस्त हैं। हालांकि, आईपीएल में दुनियाभर के कुछ बड़े खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा गया था, जो भारतीय जमीं पर ही खेल रहे हैं। आईपीएल के तुरंत बाद आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है, जिसकी तैयारियां हर कोई अपने स्तर से कर रहा है। आईपीएल की गूंज के बीच पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रही है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान किया है, जो सुर्खियों का विषय बना हुआ है। पीसीबी ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों की टीम में वापसी की है, जिसे लेकर फैंस भी खासा नाराज दिख रहे हैं। इतना ही नहीं एक पूर्व कप्तान ने तो टीम सिलेक्शन कमेटी पर ही सवाल उठा दिए हैं।

पुराने चेहरों की वापसी कर पीसीबी ने चौंकाया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पांच टी-20 मैचों की सीरीज को लेकर टीम का ऐलान कर सबको चौंका दिया। पाकिस्तान चयनकर्ताओं ने कुछ पुराने चेहरों को टीम में शामिल किया। मैच फ‍िक्स‍िंग मामले में सजा काट चुके तेज गेंदबाज मोहम्मद आम‍िर की टीम वापसी हुई।

इमाद वसीम को भी टीम में शामिल किया गया है। इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों ही खिलाड़ी सन्यास ले चुके थे, जिन्होंने इसे तोड़ने का फैसला लिया। हालांकि पाकिस्तानी टीम का कप्तान बाबर आजम को बनाया गया है। इस बात से पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज खासे नाराज हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सबको हैरान कर दिया है।

मोहम्मद हफीज ने शेयर की पोस्ट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा के बाद पूर्व कप्तान रहे मोहम्मद हफीज ने एक चौंकाने वाली पोस्ट शेयर की है। मोहम्मद हफीज ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की । उनकी पोस्ट से कई फैंस और दिग्गज हफीज की बात से हां में हां मिलाते दिखे हैं। हफीज ने X पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें सिर्फ 4 ही शब्द लिखे हैं।

उन्होंने लिखा ‘#RIP (आत्मा को शांति मिले) पाकिस्तान घरेलू क्रिकेट, इस पोस्ट के जरिए हफीज ने तंज कसते हुए कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट की आत्मा को शांति मिले। हफीज ने पाकिस्तानी टीम में आमिर और वसीम की वापसी पर नाराजगी जाहिर की है। उनकी पोस्ट का मतलब था कि जो नए खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें मौका दिया जाना चाहिए।

Vipin Kumar के बारे में
Avatar photo
Vipin Kumar पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज 24 पॉर्टल में 3 साल सेवा दी। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब करीब 2 साल से उभरती वेबसाइट Timesbull.com में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App