मुंबई इंडियंस भले ही जीता पर पंजाब के इस खिलाड़ी ने लूटी महफिल, हार्दिक पांड्या बोले…

Avatar photo

By

Vipin Kumar

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 17वें सेशन के मुंबई इंडियंस ने अपने 7वें मैच में तीसी जीत दर्ज कर अपने हौसले बुलंद किए। चंगीगढ़ के स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हरा दिया, जिसके बाद खिलाड़ियों और क्रिकेट फैंस के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली। पूरे मैच में एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि पंजाब किंग्स यह मुकाबला जीत लेगी। हां, पंजाब किंग्स के तूफानी बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कुछ मुश्किलें जरूर खड़ी की, लेकिन उनके आउट होते ही मुंबई इंडियंस की जीत का हास्ता बिल्कुल साफ हो गया। उन्होंने 28 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली, जिनके बल्ले से गगनचुंबी 7 छक्के निकले। मुंबई इंडियंस की जीत के बाद नए नवेले कप्तान हार्दिक पांड्या काफी खुश नजर आए।

जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने कही बड़ी बात

पंजाब किंग्स पर जबरदस्त जीत मिलने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने विपक्षी खिलाड़ी आशुतोष शर्मा की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। उन्होंने आशुतोष शर्मा को भविष्य का बेहतरीन खिलाड़ी बताया। हार्दिक पांड्या ने आशुतोष को लेकर कहा कि वह जिस तह से खेल रहे थे और हर गेंद को बल्ले के बीच से हिट कर रहे थे।

उन्हें देखकर काफी अच्छा लग रहा था। टाइमआउट के समय हमने ये बात की थी हमारी क्या स्थिति है हमें इससे फर्क नहीं पड़ता हम मुकाबले में लगातार लड़ना जारी रखेंगे। हमने कुछ ओवर्स में गेंदबाजी अच्छी नहीं की वहीं बल्लेबाजों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन करने का काम किया है।

हर गेंद पर बाउंड्री मारने की कोशिश कर रहे थे आशुतोष

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 192 रन बनाए। रनों का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 77 के स्कोर तक अपने 6 विकेट खो दिए।

फिर बल्लेबाजी करने उतरे आशुतोष शर्मा ने एक छोर को संभालते हुए मुकाबले को काफी निर्णायक बना दिया। आशुतोष के बल्ले से 28 गेंदों में 61 रनों की पारी देखने को मिली। धाकड़ पारी खेलने के बाद भी वे टीम को जिताने में नाकाम रहे।

मुंबई की रैंकिंग में हुआ फायदा

पंजाब किंग्स पर जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस की रैंकिंग में इजाफा हुआ। मुंबई इंडियंस ने अब प्वाइंट टेबल में 6 अंकों के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गई। मुंबई को 17वें सेशन के 7 और मैच खेलने हैं, जिसमें प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उन्हें लगभग हर मैच में जीतना जरूरी है। एमआई को अगला मैच 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है, जो काफी रोमांचकारी होने की उम्मीद है।

Vipin Kumar के बारे में
Avatar photo
Vipin Kumar पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज 24 पॉर्टल में 3 साल सेवा दी। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब करीब 2 साल से उभरती वेबसाइट Timesbull.com में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App