गांव में सस्ते बजट के आईपीएल ने मचाया धमाल, गदर तरह से नाची देसी चीयर गर्ल, लोग बोले…

Avatar photo

By

Vipin Kumar

नई दिल्लीः भैया सोशल मीडिया के युग में कब कौन छा जाए पता नहीं चलता, क्योंकि आए दिन नए अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। अगर आप कुछ नया करते या बनाते हैं तो सोशल मीडिया पर एकदम वायरल हो जाता है। इसलिए अपने टेलेंट के लोगों में प्रसारित करने का भी माध्यम भी सोशल मीडिया बना हुआ है।

यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर छोटी-छोटी रील्स बनाकर लोग अपने दिमाग को लोगों तक पहुंचाते हैं। इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप खुद अपने आपको हंसने से रोक नहीं पाएंगे। आप देख सकते हैं कि गांव स्तर पर मैच खिल रहा है और सामने टेंट में एक महिला बिंदास डांस करती दिख रही हैं। लोग इसे छोटा आईपीएल भी कह रह हैं। आईपीएल के सीजन में गांव स्तर पर ऐसा नजारा देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

अलग ही अंदाज में वीडियो मचा रहा धमाल

आप देख सकते हैं कि सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहे है। वीडियो में आप देख सकते हैं मैच के दौरान एक चीयरलीडर को अलग ही अंदाज में खिलाड़ियों को चीयर करते हुए देख सकते हैं। वीडियो में मैदान पर मैच के दौरान सामने टेंट में एक महिला लटके-झटके लगाती दिख रही हैं।

लहंगे में महिला खिलाड़ियों का भी ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं। इसे देखने के लिए कुछ लोग दूर-दूर बैठे हुए हैं। कुछ डंडे गाड़कर यहां एक तरफ टेंट सा बनाया हुआ है। उसके नीचे गांव की चीयरलीडर गुलाबी लहंगे और लाल दुपट्टे में बिंदास डांस कर रही हैं।

यहां देखें वीडियो…

https://hindi.news18.com/news/ajab-gajab/funny-video-of-desi-cheer-girl-dancing-in-village-premier-league-8242163.html

वो अपना डांस जब शुरू करती है, तो आप अपनी हंसी पर काबू नहीं कर सकेंगे। इसमें यह भी मज़ेदार ये भी है कि आपको पीछे से बिल्कुल आईपीएल वाला ही गाना शुनने को मिलेगा, लेकिन डांस उससे कहीं अलग मजा खड़ा कर रहा है।

अब क देख चुके कई लाख लोग

गांव स्तर पर हो रहे मैच का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ktm_bike_lover12345 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को अब तक 26 मिलियन यानि 2.6 करोड़ से भी बार देखा जा चुका है। 9 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है। वीडियो पर कुछ यूज़र्स ने लिखा- ये तो पाकिस्तान प्रीमियर लीग लग रहा है। वहीं एक यूज़र ने लिखा- कैमरामैन खिलाड़ियों को कम और चीयरलीडर को ज्यादा दिखा रहा है।

Vipin Kumar के बारे में
Avatar photo
Vipin Kumar पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज 24 पॉर्टल में 3 साल सेवा दी। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब करीब 2 साल से उभरती वेबसाइट Timesbull.com में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App