IPL 2023: शुभमन गिल ने छोड़ा वीरेंद्र सहवाग और शेन वॉटसन जैसे दिग्गजों को पीछे, जानें इस रिकॉर्ड के बारे में

By

Anil Kumar

IPL 2023 Shubman Gill: आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर में गिल ने 129 रन बनाकर इतिहास रच दिया है। आइए जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में।

Shubman Gill IPL 2023: आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में शुभमन गिल ने मुंबई के खिलाफ शानदार शतक जड़कर एक नया किर्तिमान स्थापित कर दिया है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गया था, जिसमें गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों के बड़े अंतर से हराकर आईपीएल 2023 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। जिसे चेज करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 18.2 ओवर्स में 10 विकेट खोकर मात्र 171 रन बनाए। शुभमन गिल ने इस मुकाबले में 60 गेंदों पर 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 129 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

क्या है शुभमन गिल का यह नया रिकॉर्ड

इस मुकाबले में गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 60 गेंदों पर 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 129 रनो की पारी खेली, जो आईपीएल इतिहास में किसी भी प्लेऑफ मुकाबले में खेली गई सबसे बड़ी पारी है। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने साल 2014 के क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए यह कारनामा किया था। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने थीं। आपको बता दें कि शुभमन गिल ने इस सीजन अब तक 60.79 की औसत और 156.43 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 851 रन बनाए हैं। जिसमें 4 अर्ध शतक और 3 शतक भी शामिल हैं।

आईपीएल प्लेऑफ में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची –

शुभमन गिल – 129 रन – ( GT vs MI, अहमदाबाद, 2023 Q2)
वीरेंद्र सहवाग – 122 रन – (PBKS vs CSK, मुंबई वानखेड़े, 2014 Q2)
शेन वॉटसन – 117* रन – (CSK vs SRH, मुंबई वानखेड़े, 2018 Final)
रिद्धिमान साहा – 115* रन – ऋद्धिमान साहा (PBKS vs KKR, बेंगलुरु, 2014 Final)

Anil Kumar के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App