IPL 2023: ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट में हुआ बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी ने गंवाया टॉप पर आने का मौका

By

Anil Kumar

IPL 2023 Orange cap and Purple Cap: 15 मई सुपर संडे डबल हेडर मुकाबले के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। हालांकि फाफ डुप्लेसी और राशिद खान को कोई भी उनकी जगह से नहीं हटा पाया है।

IPL 2023 Orange and Purple Cap : आईपीएल 2023 सुपर संडे में हुए दो मैचों के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट में कुछ बदलाव देखने को मिले। हालांकि आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी और जीटी के गेंदबाज राशिद खान अपनी-अपनी लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। डुप्लेसी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में एक और अर्धशतक जड़कर आईपीएल 2023 के इस सीजन में 600 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं राशिद इस वक्त पर्पल कैप का ताज अपने सिर पर लेकर घूम रहे हैं।

IPL 2023 ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड

इस लिस्ट में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी के अलावा डेवोन कॉन्वे, नितिश राणा और रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन की वजह से काफी फायदा हुआ है। केकेआर के खिलाफ हुए मुकाबले में डेवोन कॉन्वे ने 30 रनों की पारी खेलकर 498 रन बना लिए और वह तीसरे पायदान पर हैं। वहीं सीएसके के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद नितीश राणा और रिंकू सिंह की भी टॉप-10 में एंट्री हो गई है। नितिश राणा इस वक्त 405 रनों के साथ 9वें तो रिंकू सिंह 407 रनों के साथ 8वें स्थान पर हैं।

फाफ डुप्लेसी-631 रन
यशस्वी जायसवाल- 575 रन
डेवोन कॉन्वे- 498 रन
सुर्यकुमार यादव- 479 रन
शुभमन गिल- 475 रन

IPL 2023 पर्पल कैप लीडरबोर्ड

इस लिस्ट में जीटी के गेंदबाज राशिद खान अभी भी 23 विकेटों के साथ शीर्ष पर कायम हैं। तो वहीं चेन्नई के खिलाफ दो विकेट चटका कर वरुण चक्रवर्ती ने टॉप-5 में एंट्री कर ली है। इस वक्त वह 19 विकटों के साथ 5वें स्थान पर हैं। वरूण के शानदार प्रदर्शन से तुषार देशपांडे को काफी नुकसान हुआ है। इस समय तुषार 6ठें पायदान पर खिसक गए हैं।

राशिद खान – 23 विकेट
युजवेंद्र चहल- 21 विकेट
पीयूष चावला- 19 विकेट
मोहम्मद शमी- 19 विकेट
वरुण चक्रवर्ती- 19 विकेट

Anil Kumar के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App