IPL 2023: सूर्यकुमार यादव और राशिद खान ने मचाया तहलका, ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में निकले आगे

By

Anil Kumar

IPL 2023 के मैच नंबर 57 के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। इस सूची में नए खिलाड़ियों की एंट्री से कितने खिलाड़ियों को बाहर जाना पड़ा है।

IPL 2023 के मैच नंबर 57 में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइंटस आमने सामने थीं। इस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप लीडरबोर्ड में काफी उलटफेर देखने को मिला है। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़कर इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में एंट्री कर ली है। वहीं गुजरात के गेंदबाज राशिद खान ने पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया है। इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करके गुजरात के सामने 219 रनों का टारगेट दिया, जिसे चेस करने उतरी गुजरात की टीम 8 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी और मुंबई ने 27 रनों से इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में नंबर 3 पर अपनी जगह बना ली है।

IPL 2023 ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड

एमआई और जीटी के बीच हुए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक जड़कर टॉप 5 की सूची में अपनी जगह बना ली है। आईपीएल 2023 के इस सीजन सूर्या की शुरुआत काफी खराब रही थी लेकीन उसके बाद उन्होंने कमबैक किया और अब उनके नाम 12 मैचों में 43.55 के औसत और 190.83 के स्ट्राइक रेट के साथ 479 रन दर्ज हैं। सूर्या की टॉप 5 में एंट्री की वजह से विराट कोहली बाहर हो गए हैं। इस वक्त विराट 420 रन के साथ छठे स्थान पर हैं।

फाफ डुप्लेसी- 576 रन
यशस्वी जायसवाल- 575 रन
सूर्यकुमार यादव – 479 रन
शुभमन गिल- 475 रन
डेवोन कॉन्वे- 468 रन

IPL 2023 पर्पल कैप लीडरबोर्ड

इस सूची राशिद खान शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में 4 विकेट हासिल करके टॉप पर अपनी जगह बना ली है। वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले में पियूष चावला ने 19 विकेट चटकाकर तीसरे पायदान पर अपनी जगह बना ली है। इस लिस्ट में टॉप 3 पर स्पिनर्स का राज है।

राशिद खान – 23 विकेट
युजवेंद्र चहल- 21 विकेट
पीयूष चावला- 19 विकेट
मोहम्मद शमी- 19 विकेट
तुषार देशपांडे- 19 विकेट

Anil Kumar के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App