ICC ने बताया WTC Final जीतने वाले को कितने पैसे मिलेंगे, प्राइज मनी सुनकर उड़ जाएंगे होश

By

Anil Kumar

WTC Final 2023: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मुकाबला 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। इस महा मुकाबले से पहले आईसीसी ने इसके प्राइज मनी का ऐलान आईसीसी ने कर दिया है।

WTC 2023 Final: डबल्यू टी सी 2023 का फाइनल मुकाबला अगले महीने की 7 तारीख से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है। इस समय सभी क्रिकेट प्रेमी आईपीएल का मजा ले रहे हैं। इस बीच शुक्रवार (26 मई) को आईसीसी ने डबल्यू टी सी की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया। इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 13 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं उप-विजेता टीम को 8 लाख डॉलर (करीब 6.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे। WTC 2021-23 की कुल प्राइज मनी 3.8 मिलियन डॉलर (करीब 31.4 करोड़ रुपये) है, जो इस में भाग लेने वाली 9 टीमों के बीच बंटेगी। इस टूर्नामेंट में तीसरे नंबर पर रहने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम को 3.5 करोड़ रुपये, जबकि चौथे स्थान पर रहने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 2.8 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

इस टूर्नामेंट में 5वें नंबर पर खत्म करने वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को कुल 1.6 करोड़ रुपये मिलेंगे। इन टॉप टीमों के बाद न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमें हैं जिन्हें क्रमश: 82-82 लाख रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी। इसके साथ ही WTC फाइनल जीतने वाली टीम को एक गदा के साथ करीब 13 करोड़ रुपये मिलेंगे। ICC World Test Championship 2019-21 में भी सेम यही प्राइज मनी था। 2021 का WTC फाइनल जीतने वाली न्यूजीलैंड को 13 करोड़ रुपये, जबकि भारत को 6.5 करोड़ रुपये मिले थे।

Anil Kumar के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App