CSK vs KKR: धोनी या राणा, कौन मारेगा बाजी, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट

By

Anil Kumar

CSK vs KKR: IPL 2023 के मैच नंबर 61 में आज धोनी और नितीश राणा की टीमें आमने सामने होंगी। यह मुकाबला सीएसके के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

CSK vs KKR: आईपीएल 2023 के मैच नंबर 61 में आज (14 मई) धोनी के धुरंधर और नितीश के वीर आमने सामने होंगे। यह शाम 7:30 बजे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस आईपीएल सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने आ रही हैं। पिछले मुकाबले में सीएसके को 49 रन के बड़े अन्तर से जीत मिली थी।

CSK vs KKR हेड टू हेड

आईपीएल इतिहास में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें 27 बार एक दूसरे का सामना कर चुकीं हैं, जिसमें सीएसके ने 18 तो वहीं केकेआर ने सिर्फ 9 बार बाजी मारी है। दोनों टीमें अब तक कुल 9 बार इस मैदान में भिड़ चुकीं हैं, जिसमें भी सीएसके ने 7 और कोलकाता ने मात्र 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में सीएसके की टीम केकेआर पर काफी हावी नजर आ रही है।

CSK vs KKR पिच-रिपोर्ट

आईपीएल 2023 में सीएसके का होम ग्राउंड एक हाई स्कोरिंग वेन्यू रहा है। हालांकि, स्पिन गेंदबाजों को बीच के ओवरों में काफी मदद मिलती है। आईपीएल के इस सीजन अब तक पहले बल्लेबाजी करने वाली और टारगेट चेस करने वाली दोनों ही टीमों को 3-3 मैचों में जीत मिली है। ऐसे में यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा की टॉस जीतकर टीमें क्या फैसला करेंगी। लेकिन रात के मुकाबले को देखते हुए टॉस जीता जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं।

CSK vs KKR संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स-
डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, महीश तीक्षणा और तुषार देशपांडे।

कोलकाता नाइट राइडर्स-
जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, शार्दुल ठाकुर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणाऔर वरुण चक्रवर्ती।

Anil Kumar के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App