भारत जहां करोड़ों लोग क्रिकेट के दीवाने और हर साल सैकड़ों खिलाड़ी भारत की ओर से खेलते हैं लेकिन इसके बाबजूद कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो काबिल होने के बावजूद भारत की ओर से नहीं खेल पाते हैं। उसी में से एक खिलाड़ी मध्यप्रदेश के मुनीश अंसारी हैं, जो इस समय भारत को छोड़ ओमान की ओर से खेल रहे हैं। आइए इस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं।

Munish Ansari: मुनीश अंसारी एक तेज गेंदबाज हैं, जो 140 से भी ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं। इन्होंने कुछ सालों तक मध्य प्रदेश में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी शानदार गेंदबाजी के बदौलत खूब नाम कमाया। लेकिन इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें मध्यप्रदेश रणजी टीम में शामिल नहीं किया गया।

इतने बेहतर तेज गेंदबाज होने के बावजूद इन्हें कभी भी मध्यप्रदेश टीम में जगह नहीं मिली। जिसके चलते यह निराश होकर ओमान चले गए और वहां इन्होंने ओमान की ओर से अपना डेब्यू किया। इतना ही नहीं बल्कि साल 2016 के टी20 विश्व कप में इनको ओमान का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। जिसके बाद से इन्होंने ओमान की ओर से 11 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें इन्होंने 8 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इस दौरान इनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 37 रन देकर 3 विकेट है। इन्होंने यह कमाल आयरलैंड के खिलाफ दिखाया था।

यह खबरें भी पढ़ें

अनिल कुमार टाइम्सबुल वेबसाइट के साथ पिछले 5 महीने से स्पोर्ट्स बीट पर काम कर रहे...