शुक्रवार को एशिया कप 2023 का आखिरी सुपर-4 राउंड मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने खड़ी थीं। शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम ने टीम इंडिया को 6 रनों से शिकस्त दे दी।

हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं हुआ है कि मल्टी नेशन टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने भारत की टीम को मात दी हो। दरअसल, अब तक कुछ इस तरह की घटना कुल 3 बार हो चुकी है। बांग्लादेश की टीम मल्टी नेशन टूर्नामेंट में टीम इंडिया को 3 बार हार का कड़वा स्वाद चखा चुकी है। दोनों टीमों के बीच कल के मुकाबले में भी बांग्लादेश की टीम के गेंदबाज़ों ने टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों के नाक में दम कर दिया और 6 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

भारत की करारी शिकस्त

बांग्लादेश ने पहली बार भारत की टीम को मल्टी नेशन टूर्नामेंट में विश्व कप 2007 में हराया था। भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर खेला गया था। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाली टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया था।

एशिया कप 2012 में भारत और बांग्लादेश की टीमों का आमना-सामना हुआ था। दोनों टीमें मीरपुर के मैदान पर टक्कर लेने के लिए उतरी थीं। इस मुकाबले में भारतीय टीम को बांग्लादेशी टीम ने 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी और अब कल के मुकाबले में भी बांग्लादेश के हाथों तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है।

 

 

 

 

यह खबरें भी पढ़ें