India Vs Srilanka: भारत विरुद्ध श्रीलंका पहला वनडे मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है, आज चर्चा का विषय रहा भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन जिसमें सूर्यकुमार यादव Suryakymar यादव का नाम गायब रहा। रोहित शर्मा Rohit Sharma के इस निर्णय के बाद कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी रोहित शर्मा के इस फैसले को गलत बताया है। आपको बता दें सूर्यकुमार यादव इस समय काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में उन्होंने 51 गेंदों में 112 रन जोड़कर सनसनी फैला दी थी। अब यादव के समर्थन में एक विदेशी महिला क्रिकेटर उतर आई है।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर ने सूर्य कुमार को दिया समर्थन
आज भारतीय प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव Suryakumar Yadav का नाम ना देखकर कई फैंस का दिल टूट गया। वहीं कई लोगों ने रोहित शर्मा Rohit Sharma को नकारा, नासमझ और दोगला कप्तान तक बता दिया। अब ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेटर अमांडा वेलिंगटन ने सूर्यकुमार यादव के समर्थन में ट्वीट किया है और सूर्य कुमार को प्लेइंग इलेवन में न शामिल करने वाले फैसले को हैरतअंगेज बताया है। ट्विटर पर अमांडा वेलगटन ने लिखा है कि, “ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करके इंडियन टीम ने अपनी गहराई दिखाई है, क्रेजी।”
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
आपको बता दें यह कोई पहला मौका नहीं है जब ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर अमांडा वेलिंगटन ने सूर्यकुमार यादव के समर्थन में ट्वीट किया है। वो अक्सर सूर्यकुमार यादव Suryakukar Yadav की बल्लेबाजी की तारीफ करती रहती है और वह अपने आप को सूर्यकुमार यादव का फैन भी बताती हैं। पिछले साल जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी तब सूर्यकुमार यादव ने वेलिंगटन पहुंचकर ट्वीट किया था, “हेलो वेलिंगटन” जिसके जवाब में अमांडा वेलिंगटन ने सूर्यकुमार यादव की ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखाता था, “हेलो यादव” इसके बाद से यह ट्वीट का सिलसिला चलने लगा और अब जब भी यादव बेहतरीन पारी खेलते हैं या किसी मुश्किल में फंसते हैं तो अमांडा वेलिंगटन उनके लिए ट्वीट जरूर करती हैं।