SBI ग्राहकों की आ गई मौज! इस जबरदस्त स्कीम हो गए अहम अपडेट, डिटेल्स देख उठाए फायदा

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली:SBI schemes updates.  देश के बैंकिंग सेक्टर में सबसे पुरानी और बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अमृत कलश,  होम लोन रियायत, क्रेडिट कार्ड से लेकर ऐसे कई जरुरी काम काज और निवेश के लिए डेट लाइन का अपडेट जारी किया है। ऐसे ग्राहक जो बैंक की महत्वपूर्ण स्कीम में से योजना में निवेश करना चाहते हैं। तो आपके लिए यह पर जानकारी खास को पढ़कर इसका फायदा उठा सकते है।

एसबीआई अमृत कलश (SBI Amrit Kalash)

एसबीआई अपने ग्राहकों के लि कई प्रकार की एफडी ब्याज संचालित कर रही है, जिससे ग्राहक यहां पर निवेश कर लाभ उठा सकते है। बैंक अपनी ‘अमृत कलश’ विशेष सावधि जमा योजना की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है, जिससे ग्राहक एसबीआई की 400 दिनों की अमृत कलश योजना 31-मार्च-2024 तक वैध रहेगी। इससे पहले योजना पहले 31-दिसंबर-2023 तक वैध थी। यहां पर निवेश करने पर 7.10% की ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिक 7.60% की ब्याज दर मिल रही है।

एसबीआई वीकेयर में करें 31 मार्च 2024 निवेश

बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक जबरदस्त स्कीम को संचालित कर रही है, जिसका नाम SBI WEcare है, जिसमें निवेश करने पर 5 से 10 वर्ष तक की अवधि के लिए उच्च ब्याज दर मिलता है। बैंक अभी SBi WeCare पर ब्याज दर 7.50% दे रही है, जिससे यहां पर निवेश की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 मार्च 2024 है।

वरिष्ठ नागरिक एफडी पर होगी जमकर कमाई

एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को कमाई करना का जबरदस्त मौका दे रहा है, जिससे यहां पर 0.50% अधिक ब्याज दरें प्रदान करता है, नियमित सावधि जमा पर ब्याज दरें 7 दिनों से 10 वर्षों तक की अवधि पर 3.50% और 7.50% के बीच भिन्न होती हैं।

बढ़ गई एसबीआई एफडी ब्याज दरें

देश की सबसे बढ़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने सावधि जमा ब्याज दरें बढ़ा दी हैं, जिससे अब सामान्य नागरिकों के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की राशि पर ब्याज दरें 3.5 फीसदी से लकेर 7 फीसदी के बीच हैं.

मिल गई एसबीआई होम लोन पर रियायत

एसबीआई बैंक जो होम लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो बैंक ने ने विशेष गृह ऋण अभियान को बढ़ा दिया है जो 65 बेसिस पाइंट्स (बीपीएस) तक की छूट मिल रही है। इस छूट 31 मार्च 2024 तक फायदा उठा सकते है।

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App