नई दिल्ली: काम- महज बिस्तर पर सोना और कमाई- लाखों में…ये सुनकर आपको पहली बार में यकीन नहीं होगा, लेकिन यही सच है। द नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) को कुछ वालेंटियर्स की जरूरत है। इसके लिए यह शोध एजेंसी उन वालेंटियर्स को कुल 13 लाख रुपये की सैलरी देने को तैयार है। यह वेतनमान एजेंसी कुल 60 दिनों के काम के लिए दे रही है।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
कैसे मिलेंगे लाखों रूपये
आपको बता दें कि नासा की ओर से इस नौकरी में भर्ती एक खास किस्म के शोध के लिए की जा रही है। जिसमें आवेदनकर्ता की योग्यता को लेकर बस इतना कहा गया कि आवेदक बीच रिसर्च में नौकरी छोड़ने की बात ना करे। नौकरी के लिए न्यूनत अर्हता या जॉब रिस्पॉन्सिबिलिटी यही है कि आवेदक को नौकरी के दौरान 60 दिनों तक लगातार लेटे रहना होगा।
विज्ञापन के अनुसार, जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इस पद के लिए होगा उसके लिए एक खास किस्म का बिस्तर लगाया जाएगा। लेकिन इसके लिए आपको लगातार 60 दिनों तक नौकरी में लेटे रहना है इसलिए एम्प्लॉय को टीवी व इंटरटेनमेंट आदि की व्यवस्था दी जाएगी ताकि वह मानसिक तौर पर परेशान ना हो।
लेटे- लेटे ही करना होगा काम
लेकिन नौकरी के दौरान उसे अपने जीवन के सभी काम बिस्तर पर ही करने होंगे, यहां तक कि टॉयलेट, खाना आदि दैनिक क्रियाएं भी बिस्तर पर ही निपटानी होंगी।
जानकारी के अनुसार यह रिसर्च अंतरिक्ष में यात्रियों की मानसिक स्थिति और शरीरिक स्थिति पर आर्टिफिशियल ग्रेविटी के क्या प्रभाव होते हैं, इसी का मुआयना किया जाएगा। इस शोध में नासा के साथ यूरोपीय स्पेस एजेंसी से आए कुछ स्पेशलिस्ट भी काम करेंगे।
नासा के मुताबिक, फिलहाल इस पद पर कुल 12 भर्ती की निकाली गई है। इसके लिए कुल 24 लोगों का टेस्ट लिया जाएगा जिसमें सिर्फ 12 को ही चयनित किया जाएगा। जिसके बाद चयनित आवेदनकर्ता लाखों रुपयों की कमाई कर सकता हैं।