Weather Forecast: 48 घंटे नहीं होंगे आसान, गिरेगी बिजली, इन राज्यों में तांडव मचाएगी भारी बारिश

Vipin Kumar
weather forecast
weather forecast
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्लीः पश्चिमी यूपी के कई जिलों में रातभर मौसम खराब रहा है, जिससे कहीं आंधी तो कहीं तेज बारिश देखने को मिली। हरियाणा और उत्तराखंड के कई हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने से तापमान काफी नीचे लुढ़क गया, जिससे लोगों को गर्मी महसूस हुई। साथ ही ही देश की राजधानी दिल्ली सहित तमाम इलाकों में आज भी काले बादलों ने डेरा डाल रखा है, जिससे जगह-जगह फुसारे भी पड़ रही हैं।

Advertisement

दक्षिणी पश्चिमी क्षेत्रों में भी देर रात बारिश का दौर देखने को मिला है, जिससे तापमान में बड़ा अंतर देखा जा रहा है। यूपी में आज सुबह से ही बादलों की आवाजाही जारी है, जिससे कई जगह बारिश भी हो रही है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

यहां होगी गरज के साथ तेज बारिश

Advertisement

आईएडमी के अनुसार, कीड़गंज, जनासेनगंज, बाइक का बाग, तेलियरगंज, खुल्दाबाद, चौक बैरहना, कटरा, सिविल लाइंस में बारिश होने से जगह-जगह पानी भर गया, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। इन हिस्सों में अगले 48 घंटे बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा बारिश से यहां तापमान काफी नीचे गया।

अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियम तो मिनिमम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में बिजली और गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। यहां हवा की स्पीड 40 से 50 किमी प्रति घंटा दर्ज की जाने की संभावना है। साथ ही तमाम जगह ओले पड़ने की संभावना बनी हुई है। साथ ही बीते दिन दिल्ली में आंधी के साथ बारिश होने से तापमान काफी नीचे लुढ़क गया, जिससे लोगों को रुलाने वाली गर्मी से राहत मिली।

इन हिस्सों में भी होगी तेज बारिश

आईएमडी के मुताबिक, उत्तर भारत के लिए अगले 48 घंटे आसान नहीं होने वाले हैं, जिससे जगह-जगह तेज बारिश देखने को मिलेगी। रिपोर्ट के मुातबिक, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-में दो दिन तांडव मचाने वाली बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में तेज बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।

Share this Article
Follow:
मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। इसके बाद न्यूज 24 में करीब 3 साल सभी बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब 1 साल से टाइम्सबुल वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।