Happy Teddy day 2024: दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा, माफ करना मिल… नोट करें ये टेडी डे Wishes

Avatar photo

By

Priyanka Singh

नई दिल्ली। हर साल, टेडी डे (Happy Teddy day 2024) 10 फरवरी को मनाया जाता है, क्योंकि यह प्यार के सप्ताह – वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन होता है। वेलेंटाइन वीक के दौरान कपुपले एक दूजे से अपने प्यार का इजहार करते हैं और खूब प्यार भी लुटाते हैं।

इस साल टेडी डे शनिवार के दिन मनाया जायेगा। इस दिन आप अपने पार्टनर को एक प्यारा सा टेडी बियर गिफ्ट करके जीवनभर उन्हें आपके पास होने का अहसास करा सकते हैं। टेडी के साथ ही आप अपने पार्टनर को खूबसूरत और रोमांटिक मैसेज भी भेजना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आये हैं।

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,
दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,
यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहंचेगा।
Happy Teddy Day 2024

भेज रहा हूं टेडी बियर तुम्हें प्यार से,
रखना तुम इसको हमेशा संभाल के,
मोहब्बत अगर है तो तुम भी भेज दो,
मुझे भी एक टेडी बियर प्यार से।
Happy Teddy Day 2024

जब मिलो तो ख्वाहिशें काबू में कर लेना
टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना
जितना भी मिलो हमसे, मन नहीं भरता
कल फिर मिलने का तुम वादा कर लेना।
Happy Teddy Day 2024

आप एक टेडी होते,
तो हम अपने पास रख लेते,
डाल के अपनी झोली में
साथ साथ अपने ले चलते!
Happy Teddy Day 2024

दिल करता है तुम्हें अपनी बाहों में भर लूं
तुझे टेडी बियर बनाकर हमेशा अपने पास रखलूं
Happy Teddy day 2024

तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है
इस में प्यार का खजाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
Happy Teddy day 2024

टेडी डे का मौका है,
फिर क्यों आपने खुद को रोका है,
जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी
इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है।

Priyanka Singh के बारे में
Avatar photo
Priyanka Singh 8 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह इस समय Timesbull.com को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश,शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम किया। इनके लेखनी को Timesbull.com पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। यहां प्रियंका सिंह ने लेखनी के साथ - साथ वीडियो कार्य क्षेत्र में भी कार्य किया। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। फिर प्रियंका सिंह Timesbull.com के साथ जुड़ी। प्रियंका ने हर बीट से जुड़े कंटेट पर काम किया है। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App